
गजसिंहपुर,(यश कुमार)। कस्बे के निकटवर्ती गांव लोहारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 68वी जिला स्तरीय लॉन टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ किया गया तीन दिवसीय इस लॉन टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विधालय की प्रधानाचार्या सीमा अरोड़ा ने की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोहारा के उप सरपंच नागेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच बलराज सिंह, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह व वेलफेयर सोसाइटी लोहारा के अध्यक्ष निर्मल सिंह उपस्थित रहे अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर खेलों का आगाज किया गया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए रायसिंहनगर ब्लॉक शिक्षा विभाग के आरपी विकास कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया आयोजन कमेटी के टीम प्रभारी उप प्रधानाचार्य गुरचरण सिंह एवं रविंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीम भाग ले रही हैं जिसमें 9 टीमें छात्राओं एवं 15 टीमें छात्रों की है इन टीमों में कुल 120 विद्यार्थी हैं प्रधानाचार्य सीमा अरोड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा है कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से जहां एक ओर खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों में सद्भावना और जीवन में अनुशासन की भावना का विकास होता है उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review