गजसिंहपुर,(यश कुमार)। कस्बे के गुरुद्वारा सिंह सभा मे चल रहे तीन दिवसीय 78वे महान गुरमत समागम का समापन सोमवार को “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल” की अरदास के साथ सम्पन्न हो गया इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुघर में जाकर माथा टेका व क्षेत्र में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की जहाँ कथावाचक ज्ञानी सर्बजीत सिंह, रागी जत्था भाई गुरकीर्त सिंह (हजूरी रागी सचखंड श्री अमृतसर साहिब), रागी जत्था ज्ञानी बलबीर सिंह पारस, रागी जत्था ज्ञानी मिलखा सिंह मौजी, रागी जत्था भाई परविन्द्र सिंह मलोट (हजूरी रागी गुरुद्वारा सिंह सभा गजसिंहपुर), ढाढ़ी जत्था लखबीर सिंह कोमल, हैड ग्रन्थी भाई गुरजीत सिंह (गुरुद्वारा सिंह सभा गजसिंहपुर) द्वारा महान अमृत संचार व गौरवमयी सिख इतिहास का बखान किया गया भारत पाक बंटवारे के समय संत ने लंगर व मरहम पट्टी की सेवा की शुरुआत की थी तब से यहां गुरमत महान समागम मनाया जा रहा है पाक से विस्थापित लोग यहां रेलवे स्टेशन पर आकर रुकते थे उनमें से ज्यादातर लोग गंभीर जख्मी और भूखे प्यासे होते थे चूंकि बंटवारे के दौरान बहुत ज्यादा मारकाट हुई थी इसी दौरान एक संत बैलगाड़ी पर अपने दो बैलों के साथ गजसिंहपुर मंडी में पहुंचे उन्होंने मंडी वीडियो और नजदीकी ग्रामीणों की सहायता से लंगर पानी और मरहम पट्टी की सेवा शुरू की यहां घायलों व भूखे प्यासे लोगो को आश्रय दिया जख्मी लोग यहां से ठीक होने के बाद अपने गंतव्य की ओर चले जाते थे यह सिलसिला 15 अगस्त 1947 के कई माह पहले और बाद तक चला धीरे-धीरे परिस्थितियों सामान्य हुई बुजुर्ग बताते हैं कि वह संत भी अपने चेलो सहित बीकानेर की ओर चले गए यहां से रवाना होने से पहले उन्होंने मंडी और इलाका निवासियों से हर साल अश्विनी माह की संक्रांति पर हर साल श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ करवाने व लंगर लगाने की बात कही उन्होंने कहा कि इससे इलाके में सुख शांति और समृद्धि बनी रहेगी उसके बाद यहां यह आयोजन महान गुरमत समागम के रूप में किया जा रहा है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि पाठ भोग के उपरांत 80 गुरू सिक्खों ने अमृतपान किया समागम के दौरान श्रद्धालुओं के लिए तीनो दिन गुरु का लँगर अटूट बरताया गया व गुरमत समागम में पहुंची साध संगत के लिए चाय, नाश्ता व ठन्डे मीठे पानी की छबीले भी लगाई गई व मेले के मध्येनजर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली व मेले में लोगो ने जमकर खरीदारी भी की इस मौके पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review