सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गहरी मंडी के प्रिंसिपल के खिलाफ मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर दिया धरना ,प्रिंसिपल ने आरोपों को किया सिरे से खारिज ।
September 16th, 2024
|
Post by :- Kuljit Singh Hans
|
355 Views
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गहरी मंडी के प्रिंसिपल के खिलाफ मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर दिया धरना ,प्रिंसिपल ने आरोपों को किया सिरे से खारिज ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह ।
जंडियाला गुरु के ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव गहरी मंडी के।सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल के गेट पर अकाली नेता मनजिंदर सिंह भीरी द्वारा धरना लगाया गया ।भीरी ने स्कूल के प्रिंसिपल जसप्रीत सिंह आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो मिड डे के लिए। चावल भेजे जाते है ।उन चावलों के 6 बैग को प्रिंसिपल द्वारा गहरी मंडी की एक आटा चक्की पर बेचने के लिए भेजा गया है जिसकी उनके पास वीडियो और ऑडियो दोनो है। इसके इलावा उन्होंने ने यह भी कहा की पिछले एक वर्ष के के दौरान सरकार द्वारा करीब 10 लाख रुपए की स्कूल के अलग अलग कामों के लिए ग्रांट जारी हुई थी । भीरी ने कहा कि इस ग्रांट की जांच फिजिकल वेरिफिकेशन कराई जाए तो बड़ा घुटाला सामने आ सकता है। क्योंकि जहां स्कूली छात्र पानी पीते है वहा पर गंदगी है और जिससे छात्र बीमारियों का शिकार हो सकते है ।
वही स्कूल के प्रिंसिपल जसप्रीत सिंह से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने वीडियो और ऑडियो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है । प्रिंसिपल ने कहा कि भीरी द्वारा जानबूझ कर इस मामले को तूल दिया जा रहा है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।