✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
गरियाबंद_शनिवार देर रात कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया उन्होंने जिला अस्पताल मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और जरूरी व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान कलेक्टर ने महिला एवं पुरुष वार्ड इमरजेंसी वार्ड नए ऑपरेशन थियेटर एनआरसी मेडिकल रूम सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ एसडीएम राकेश कुमार गोलछा भी मौजूद थे निरक्षण के दौरान कलेक्टर ने जन औषधि केंद्र और धनवंतरी दोनो बंद पाए जाने पर नाराजगी जताई स्टोर रूम में भी दवाई अव्यवस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताई उन्होई दवाई और उसकी एक्सपायरी डेट का अवलोकन करते हुए सभी चीजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए उन्होंने उपस्थित डॉ हरीश चौहान से ड्यूटी चार्ट की जानकारी ली डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी चार्ट लगाने के निर्देश दिए उन्होंने अस्पताल तथा परिसर में व्याप्त गन्दगी को लेकर भी नाराजगी जताई समुचित साफ सफाई रखने निर्देश दिए इसके अलावा नए आईईसी (सूचना बोर्ड) लगाने निर्देश अस्पताल के बाहर रास्ते पर नाली के ऊपर अवैध संचालित दुकान को हटाने परिसर में उगे घास को साफ करने पार्किंग व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए कलेक्टर अग्रवाल ने डॉ हरीश चौहान से ड्यूटी डॉक्टरों से इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली मरीजों की संख्या को देखते हुए रात में 2 डॉक्टर ड्यूटी लगवाने के निर्देश दिए उल्लेखनीय की हाल में ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर कांफ्रेंस में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए थे जिसके चलते ही कलेक्टर दीपक अग्रवाल जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे थे कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां ओपीडी और आईपीडी बहुत ज्यादा है बेड की कमी है उन्होंने इसे बढ़ाने का आश्वासन दिया इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी रूबरू बातचीत की और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली इस दौरान कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा सुधारने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कमियों को दूर किया जाएगा और सुविधाओं में जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए है लोगों को बेहतर से स्वाथ्य सुविधा में प्रदान की जानी है इसी तारतम्य में रात में लोगो की सुविधाएं मिल रही है या नहीं इसके लिए मैने अस्पताल का निरीक्षण किया है कलेक्टर अग्रवाल ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को आगे यह भी बताया कि यहां ओपीडी और आईपीडी बहुत ज्यादा है उसके हिसाब से बेड संख्या कम है उसमें सुधार करने की आवश्यकता है साथ ही अस्पताल को व्यवस्थित करने की जरूरत है। अस्पताल में कई जगह निकल सकती है इसे व्यवस्थित किया जाएगा तो और बेड के लिए वार्ड बन सकते है कलेक्टर अग्रवाल ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को आगे यह भी बताया कि जिले में एंबुलेंस की समस्या नहीं है उनका मैनेजमेंट ठीक नहीं है उसमे सुधार किया जाएगा कलेक्टर ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को आगे यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने जिले के प्रमुख अधिकारियों की जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए ड्यूटी लगाई गई है लगातार मॉनिटरिंग की जारी है और मैं अब खुद निरीक्षण के लिए आऊंगा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रयास किया जाएगा।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review