कौशल्या मंदिर चंदखुरी में ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव 22 सितम्बर को 
September 15th, 2024 | Post by :- | 184 Views

✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

गरियाबंद_विश्व प्रसिद्ध कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी, रायपुर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 22 सितम्बर 2024 दिन रविवार को एक दिवसीय ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव आयोजित है यह आयोजन पितर पक्ष में ही किया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य है छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में योगदान देने वाले सभी पूर्वजों को मानस गान के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करना यह कार्यक्रम माता कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान चंदखुरी रायपुर के तत्वावधान में किया गया है कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास हैं डाॅ देवदास ने एक दिवसीय ऐतिहासिक पितर मानस महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रातः 10.30 बजे से माता कौशल्या की पूजा अर्चना मंदिर समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा की जाएगी फिर 11 बजे से मानस गान प्रारंभ होगा जिसमें 1. जय शारदा महिला मानस परिवार चंदखुरी जिला रायपुर , 2 रंगारंग मानस परिवार खल्लारी जिला महासमुंद 3 सत्यम् शिवम् सुंदरम् मानस परिवार – भरदाकला जिला बालोद 4 सत्संग सरिता मानस परिवार हसदा नं 1 जिला धमतरी 5 प्रज्ञा मानस परिवार सोरिद खुर्द, जिला गरियाबंद की संगीतमय प्रस्तुति होगी और रात्रि 8 बजे मंगल आरती के साथ संपन्न होगा डाॅ देवदास ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि इसी मंच पर माता कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान चंदखुरी द्वारा आमंत्रित अतिथियों को – माँ कौशल्या सेवा सम्मान 2024 से सादर सम्मानित किया जाएगा जिसमें प्रमुख है – श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ जिला मानस संघ धमतरी रायपुर गरियाबंद आदि इसी तरह मानस दर्शन जीवन अर्पण ग्रुप छत्तीसगढ़ श्री रामधुनी महासंघ छत्तीसगढ़, श्री नंदकुमार साहू खैरझिटी श्री राजहंस भरद्वाज सोनसाय टोला श्री फन्नू बैरागी कवर्धा श्री पवन चन्द्राकर महासमुंद आदि सम्मान की कडी में कौशल्या धाम चंदखुरी के वरिष्ठ नागरिकों का भी आयोजन समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा इस महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं माता कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान चंदखुरी के संरक्षक प्रतीक बैस रविशंकर धीवर गालव साहू अर्जुन धीवर कृष्ण कुमार वर्मा अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष रामस्वरुप वर्मा भारत भूषण साहू कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ओमप्रकाश साहू सचिव पोषण मारकंडे सहसचिव संतोष साहू कार्यकारिणी नीलू साहू सोहन चतुर्वेदी नरेन्द्र वर्मा संतोष साहू टेलर रुपचंद साहू जनक धीवर यूराज साहू लक्षमण साहू नरेश चेलक राजू वर्मा रामबगस वर्मा कृष्णा कुमार वर्मा वरिष्ठ सदस्य तेजराम वर्मा दुकलहा वर्मा उदय वर्मा हेमंत वर्मा नरोत्तम देवांगन मेहतरु विश्वकर्मा जागेश़वर साहू सेवादार भारत यादव कृष्णा वर्मा रोहित वर्मा श्यामलाल साहू विकास वर्मा छोटू धीवर हरिश्चन्द्र चतुर्वेदी एवं समस्त नगरवासी चंदखुरी एवं समस्त नगरवासी चंदखुरी।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review