(जयपुर में 12वीं क्लास के स्टूडेंट का किडनैप) ऑटो रिक्शा में उठा ले गए बदमाश,घरवालों को कॉल कर मांगी फिरौती
September 13th, 2024 | Post by :- | 51 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । आदर्श नगर इलाके से स्कूल स्टूडेंट का किडनैप कर बदमाशों ने कॉल कर फिरौती मांगी।
जयपुर में 12वीं क्लास के स्टूडेंट का किडनैप कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए बदमाश मारपीट कर स्कूल स्टूडेंट को उठा ले गए। किडनैप नाबालिग के घरवालों को कॉल कर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी। आदर्श नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर किडनैप स्कूल स्टूडेंट को सुरक्षित छुड़वाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी (आदर्श नगर) सुभाष चन्द ने बताया- खोह नागोरियान निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनका 17 साल का भाई 12वीं क्लास में स्टडी करता है। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे नाबालिग भाई स्कूल में पढ़ाई करने गया था। दोपहर को घर नहीं लौटने पर कॉल करने पर राजापार्क में अपने दोस्त के साथ होना बताया। शाम करीब 4 बजे नाबालिग भाई का ऑटो रिक्शा सवार बदमाशों के किडनैप कर ले जाने का पता चला। किडनैपर्स ने कॉल कर नाबालिग भाई को छोड़ने के बदले 1.50 लाख रुपए की फिरौती मांगी।थानाधिकारी सुभाष ने बताया की नाबालिग स्कूल स्टूडेंट को किडनैप कर फिरौती मांगने का पता चलने पर तुरंत FIR दर्ज की गई। पुलिस टीमों का गठन कर तुरंत किडनैप नाबालिग को छुड़ाकर बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए भेजा गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर किडनैप नाबालिग को आमेर स्थित नाई की थड़ी से सुरक्षित छुड़वा लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही किडनैपर्स मौके से भाग चुके थे। नाबालिग स्टूडेंट से पूछताछ में सामने आया है कि वह राजापार्क में दोस्त के साथ दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था। किडनैप करने वाले लड़कों और उसके दोस्त का करीब डेढ़ लाख रुपए लेन-देन का विवाद चल रहा है। चाय पीते समय ऑटो रिक्शा लेकर तीन-चार लड़के आए। जिन्हें देखकर दोस्त उसे छोड़कर वहां से भाग निकला। पीछा करने के बाद भी दोस्त हाथ नहीं आया तो वह उसे जबरन ऑटोरिक्शा में मारपीट कर धमकाकर किडनैप कर ले गए। पुलिस ने किडनैपिंग में शामिल बदमाश की पहचान कर ली है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review