होडल, (एम.एस.भारद्वाज): समाज सेविका डा. नवीन रोहिल्ला बुधवार को अपने सैंकडों समर्थकों के साथ लघु सचिवालय स्थित उप मंडल निर्वाचन कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने होडल विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कराया। इस अवसर पर उनके साथ मदनलाल रोहिल्ला मुख्यरूप से मौजूद रहे। डा. नवीन रोहिल्ला के नामांकन करने से पहले गोडोता चौक स्थित उनके निवास पर हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। बाद में डा. नवीन रोहिल्ला सनरूफ गाडी में सवार होकर सैंकडों गाडियों के काफिले के साथ हसनपुर चौक,राजीव गांधी चौक,जगजीवनराम चौक,चरण सिंह चौक होते हुए पुनहाना मोड स्थित लघु सचिवालय पहुंचीं, जहां उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन जमा कराया। नामांकन दर्ज करने के बाद डा. रोहिल्ला ने कहा कि अबकी बार होडल विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अगर उन्हें सेवा का मौका दिया तो वह क्षेत्र का विकास करने में पीछे नहीं रहेंगी। वह पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र की जनता की सुवा में जुठी रहीं हैं। जनता की सेवा में उन्होंने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दोनों जनप्रतिनिधियों ने सत्ता में रहने के बाद भी कोई विकास नहीं कराया। होडल से अब तक रहे दोनों विधायकों ने क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया। सत्ता के विधायक भी पांच साल में शहर में ना तो गंदे और बरसाती पानी की निवासी की कोई व्यवस्था करा सके हैं और ना ही गावों में पीेने के पानी की व्यवस्था। जिसके कारण अब क्षेत्र की जनता का दोनों जनप्रतिनिधियों से मोह भंग हो चुका है। क्षेत्र की जनता अब नए और शिक्षित चेहरे के रूप में उन पर भरोसा करेगी। डा. रोहिल्ला ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें होडल विधानसभा से जिताकर विधानसभा में भेजा तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने होडल विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर नवल पंडित, मदन लाल रोहिल्ला, खयाली, सोहन लाल, संदीप पूर्व पार्षद, प्रेम चौधरी, दौलत, दुलीचंद के अलावा अन्य हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review