आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित टीम समयबद्ध तरीके से शिकायत का निवारण करना सुनिश्चित करे।
September 10th, 2024 | Post by :- | 39 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
एसडीएम अम्बाला शहर एवं रिर्टनिंग अधिकारी दर्शन कुमार ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत यदि कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित टीम समयबद्ध तरीके से शिकायत का निवारण करना सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ यदि कहीं पर बिना परमिशन के कोई गतिविधि हो रही है तो उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई करें।
एसडीएम आज अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत फ्लाईंग स्क्वायड टीम व अन्य सम्बन्धित टीमें की बैठक ले रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सम्बन्धित को निर्देश दिए कि चुनाव के तहत जो डयूटी एवं जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वे उसका बखूबी निर्वहन करें। चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शिता तरीके से करवाना हम सबका दायित्व हैं। टीमें फिल्ड में रहकर चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए अपने कार्य को करना सुनिश्चित करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान हमें निष्पक्ष रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। उन्होंने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत स्टेटिकल सर्विलांस टीम व एफएसटी टीम के इंचार्जों को स्पष्ट निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान शराब की अवैध बिक्री नहीं होनी चाहिए, नाकों पर चैकिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी होनी सुनिश्चित होनी चाहिए और जो भी गतिविधि एवं कार्रवाई की जा रही है, उसकी रिपोर्ट रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी सम्बन्धित टीमों को कहा कि वे नाकों पर चैकिंग के दौरान जरूरत से ज्यादा कैश, शराब व कीमती धातु से सम्बन्धित हर गतिविधि पर नजर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना सुनिश्चित करेंगे। कहीं पर कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। निर्धारित स्थानों पर ही पम्पलेट, पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री चस्पा करने की अनुमति रहेगी। कहीं पर भी यदि बिना परमिशन के प्रचार सामग्री व अन्य कार्य दिखें तो वहां पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए चुनाव को बेहतर तरीके से करवाने बारे निर्देश दिए।
बैठक में एफएसटी, एसएसटी व अन्य सम्बधिंत टीमों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहें

सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण ने बताया कि सुश्री कंचन माही, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्ग दर्शन मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अम्बाला व सब डिवीजन, नारायणगढ की अदालतों मे दिनांक 14.09.2024 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर को होने वाली लोक अदालत के बारे में जागरूक करने के लिए कोर्ट काम्प्लेक्स अम्बाला में हेल्प डेस्क लगाया गया है। इस हेल्प डेस्क में पीएलवी राकेश अग्रवाल द्वारा लोगो को पैम्फलेट देकर लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया।
श्री प्रवीण ने बताया कि स्थाई लोक अदालत व उपभोक्ता अदालत मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।
वृक्षा रोपण कैम्पेन के अंतर्गतडी प्रवीण ने आज डीएवी कॉलेज अम्बाला सिटी में पौधारोपण किया गया। इस दौरान मौके पर प्रिंसीपल डा0 राजीव महाजन, कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थी व पीएलवी अरविन्द जैन उपस्थित रहे। सीजे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण ने बताया कि यह कैंपेन हालसा की योजना के अनुसार वन विभाग अम्बाला के सौजन्य से सितम्बर माह में आयोजित किया जा रहा है जिस के तहत लगभग 5000 पौधे अम्बाला मे लगाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया पौधारोपण कैम्पेन के अंतर्गत जिला अम्बाला के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जायेगा।
—-

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन के दृष्टिगत मंगलवार को पीकेआर जैन सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल और मुरलीधर डीएवी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर में वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मास्टर ट्रेनर श्रीराम गुप्ता द्वारा ईवीएम मशीनों का प्रैक्टिकल डैमोस्टेशन, पीओ डेयरी व अन्य चुनाव प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गईं। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने दोनों जगहों का जायजा लेते हुए वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों व चुनाव के दृष्टिगत जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी उन्हें चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए कार्यों को करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एव उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को बिना किसी बाधा या समस्या के सम्पन्न करवाने की दिशा मे पहले पीठासीन अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है और इसी कडी में आज वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव संबधी प्रशिक्षण दिया गया ताकि चुनाव के दौरान सम्बन्धित कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव मे जिन कर्मचारियों की डयूटी वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी के रूप मे लगाई गई है वह इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ तथा चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए निवर्हन करे। उन्होने कहा प्रशिक्षण के दौरान वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया से जुडी सभी जानकारी को अच्छे से हासिल कर ले, अगर कहीं किसी को इसमे कोई संशय है तो उसे तुरंत दूर करें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें कोई समस्या का सामना न करना पडे। मकसद चुनाव को बिना किसी बाधा के सफतापूर्वक सम्पन्न करवाना है।
इस मौके पर परियोजना अधिकारी अनिल हुडडा, सहायक परियोजना अधिकारी संजीव सुखीजा के साथ- साथ वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review