रायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ-आरओं एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान।
September 10th, 2024 | Post by :- | 40 Views

नारायणगढ/अम्बाला:अशोक शर्मा
नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हरबिलास सिंह गांव रज्जूमाजरा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़ शाश्वत् सांगवान को सौंपा। इस अवसर पर आरओं एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने उन्हें शपथ भी दिलाई और चुनाव आयोग की हिदायतों एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के बारे नियमों की प्रतियां भी दी। नामांकन प्रक्रिया के तहत जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं, उनसे सम्बन्धित रिपोर्ट चुनाव आयोग द्वारा बनाए गये ऐप वोटर रजिस्ट्रेशन हैल्पलाईन ऐप/ know your candidate (KYC) ऐप पर देखी जा सकती है। इसके साथ-साथ जिला वैबसाईट पर भी यह रिपोर्ट देखी जा सकती है।

रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़ शाश्वत् सांगवान ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत 03-नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र फार्म भरने की प्रक्रिया 5 सितम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है ( 5 सितम्बर से 12 सितम्बर तक नामांकन फार्म लिए जाएगें)।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है। चुनाव नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसी प्रकार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 5 अक्टूबर 2024 को प्रात: 7:00 बजे और सायं 6:00 बजे के बीच मतदान होगा।
बसपा प्रत्याशी हरबिलास सिंह अपना नामांकन पत्र नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़ शाश्वत् सांगवान को सौंपते हुए।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review