होडल विधानसभा से पूर्व विधायक रामरतन के सुपुत्र हरेंद्र होंगे भाजपा प्रत्याशी
September 10th, 2024 | Post by :- | 221 Views

होडल, (एम एस भारद्वाज): भाजपा ने होडल विधान सभा से पूर्व विधायक रामरतन के सुपुत्र हरेंद्र को होडल क्षेत्र से प्रतयाशी घोषित किया है। होडल क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लडने के लिए हरेंद्र को भाजपा की टिकट मिलने की सूचना मिलते ही उनके सैंकडों समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने बाबरी मोड़ स्थित उनके कार्यालय पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी तथा ढोल बाजे और डीजे के साथ खुशी से झूमने लगे। कुछ समर्थकों ने टिकट की खुशी में आतिशबाजी की। होडल से भाजपा की टिकट को लेकर पिछले एक सप्ताह से संसय बना हुआ था। जिसको लेकर जहां जगदीश नायर पूरी तरह से आश्वस्त थे तो वहीं डा. नवीन रोहिल्ला भी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई थीं। हरेंद्र को भाजपा का टिकट मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता भी झूम उठे और उनके निवास पर एकत्रित हो गए। बता दें कि हरेंद्र सिंह पूर्व विधायक रामरतन के सुपुत्र हैं। रामरतन सन 1991 से 1996 तक विधायक रह चुके हैंं। 2014 में रामरतन को भाजपा ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया था। हरेंद्र ग्रेजुएट हैं और उनका जन्म 1969 में हुआ था। हरेंद्र की सामाजिक कार्यों में हमेशा रुचि रही है। वह केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सबसे खास चेहरों में से एक हैं। हरेंद्र ने लोकसभा चुनावों के दौरान  कृष्णपाल गुर्जर के साथ एक छाया की तरह और सच्चे सिपाही के रूप में उनकी जीत के लिए मेहनत की थी। भाजपा ने हरेंद्र पर ही होडल क्षेत्र से भरोजा जताया और उन्हें पार्टी की टिकट पर चुनाव लडने का आदेश दिया है। उधर पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर हरेंद्र ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सोंपी है, वह उसे पूरी मेहनत व ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को हराकर इस सीट को भाजपा की झोली मेंं डालेंगे और क्षेत्र के विकास कार्यों को पंख लगाने का काम करेंगे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review