चाटीविंड पुलिस ने रिश्वतखोरी के मामले में आप नेता समेत 2 लोगो पर मामला दर्ज ।
September 8th, 2024
|
Post by :- Kuljit Singh Hans
|
691 Views
चाटीविंड पुलिस ने रिश्वतखोरी के मामले में आप नेता समेत 2 लोगो पर मामला दर्ज ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
पंजाब में भले ही सरकार नशे को खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है ।पर नशा खत्म होने का नाम नही ले रहा। जिसमे कई लोग ऐसे भी लोग शामिल है जो रिश्वतखोरी कर तस्करो को बचाते है ।ऐसा मामला अमृतसर पुलिस जिला देहाती में थाना चाटीविंड का है जिसमे शिकायतकर्ता विक्रमजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव भागतूपुरा थाना चाटीविंड ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को एस आई शमशेर सिंह थाना चाटीविंड ने समेत पुलिस पार्टी सुबह उसके भाई जसपाल सिंह उर्फ जस के घर छापेमारी जो कि नशा तस्करी के मामले में वांछित था और वह दीवार फांद कर भाग गया। ।उसके बाद जुगराज सिंह उर्फ जागो जागो भी एन डी पी एस एक्ट मामले में वांछित है के घर छापेमारी की गई है। जो अपने घरों से आगे पीछे हो गए। उसने इस संबंध में अपने चाचा दीदार सिंह पुत्र संतोख सिंह और प्रधान गुरनाम सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव भगतूपूरा और सुखजिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को मिले। जिन्होंने ने बताया कि उसका भाई जसपाल सिंह और जुगराज सिंह एन डी पी एस एक्ट के दर्ज मामले में वांछित है ।इसके इलावा मंगल सिंह उर्फ मंगा भी हीरोइन बेचने का काम करता है। वह सुखजिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को मिला जिन्होंने कहा कि उनकी एस एच ओ के साथ अच्छी बनती है और वह उनका मामला हल करवा देंगे। जिससे वह उनके घरों में छापेमारी नही करेंगे। उक्त दोनों ने उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की। जो उसने जसपाल।सिंह उर्फ जज ,मंगल सिंह उर्फ मंगा और जुगराज सिंह उर्फ जागो के घरों में दुबारा छापेमारी की ।उन्होंने ने जब इस बारे में सुखजिंदर सिंह उर्फ गोरा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा को कहा कि जो तीनों घरों के 50 ,50 हजार रुपए इक्कठा कर एस एच ओ को देने के लिए इक्कत्र किए। जो कुछ दिनों के बाद एस एच ओ चाटीविंड द्वारा जसपाल सिंह ,मंगल सिंह और जुगराज सिंह उर्फ जागो के घर दुबारा छापेमारी कर दी ।उसने सुखजिंदर सिंह उर्फ गोरा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा को कहा कि पुलिस को देने के लिए उसने उनको डेढ़ लाख रुपए रिश्वत दी है बावजूद इसके पुलिस उन्हें तंग परेशान कर रही है ।इस मामले को लेकर उसने और उसके चाचा दीदार सिंह ने एस एच ओ को पूछा उन्होंने ने पैसे भेजे है फिर पुलिस उनको तंग परेशान क्यों कर रही है ।जबकि एस एच ओ ने कहा कि उन्होंने ने ना ही पैसा मांगा है और ना ही उनके पास कोई पैसा पहुंचा है। फिर उन्हें पता चला कि एच सुखजिंदर सिंह उर्फ गोरा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा ने अपने पास ही पैसे रख लें है । चाटीविंड पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्रिफतार कर लिया गया है।
वही इलाके में इस मामले की भी चर्चा है कि नशा तस्करो के खिलाफ क्यों नही कारवाई की गई। इस मामले में आप पार्टी में काफी हल्ला मचा हुआ है। जबकि इस मामले में एस एस पी देहाती चरणजीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता के साथ चल रही है जो भी कसूरवार होगा उसके खिलाफ बनती कानूनी कारवाई होगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।