बंगाली बाबा गणेश मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी पर्व
September 8th, 2024 | Post by :- | 27 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटी काशी में प्रथम पूज्य का जन्मोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान गजानन के स्वागत में मंदिरों में रंगीन रोशनी और बांदरवालों एवं पन्नियों से सजावट की गई है। गणेश चतुर्थी महोत्सव आयोजन में ध्वजार्पण, सिंजारा प्रथम पूज्य का पंचामृताभिषेक सहित कई आयोजन हुए। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश भाडेवाला संयोजक संजय पतंगवाला व कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल व सीताराम ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत महाध्वजार्पण से हुई। सौभाग्य देवी पूजन, चंद्रार्चन, मेहंदी सौभाग्य सामग्री अर्पण करने सहित कई आयोजन हुए। इस दिन गणेश जी का शृंगार कर विशेष पोशाक धारण करवाई गई। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। एक दिन पहले सिंजारा महोत्सव को गणपति बप्पा को मेहंदी अर्पित की गई। सुबह से ही प्रथम पूज्य का पंचामृताभिषेक, फूल बंगला, सिंदूर अर्पण, बैंड वादन, महाआरती सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गणेश बाल लीलाओं की प्रस्तुति डांडिया नृत्य आदि कार्यक्रम हुए। मंदिर प्रांगण में मेले जैसा आयोजन रहा आने वाले सभी भक्त गणों ने झूठों का खूब आनंद उठाया। आने वाले सभी भक्तजन श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review