कांग्रेस के सभी प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा का चुनाव हारे: हरेंद्र रामरतन पार्टी ने मौका दिया तो वह भी इतिहास दोहराऐंगे, भाजपा की झोली में डालेंगे होडल की सीट होडल
September 8th, 2024 | Post by :- | 90 Views
होडल,  (एम एस भारद्वाज): होडल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामरतन के पुत्र एवं भाजपा कार्यकर्ता हरेंद्र ने कहा कि अगर पार्टी ने अबकि बार उन्हें चुनाव लडने का मौका दिया तो वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भारी मतों से हराकर प्रदेश के इतिहास को दोहराने का काम करेंगे। वह होडल क्षेत्र के विकास और भाजपा के लिए पिछले दस साल से  कार्य कर रहे हैं। उन्होंने  और उनके पिता ने सन 2016 में हसनपुर, 2018 में होडल तथा 2019 में गांव मीत्रोल में तत्तकालीन मुख्यमंत्री की जनसभा में उनके समक्ष शहर की मुख्य मांगों को रखा था, जिनमें से अधिकतर मांगें पूरी हो चुकी हैं और होडल मे बस स्टैंड,अग्रसैन पार्क सहित अन्य मांगें अधूरी रह गई हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा। हरेंद्र शनिवार को बाबरी मोड स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उनके साथ पूर्व पार्षद राजेश हसनपुर, प्रकाशचन्द गोयल,दलीप बांसवा, राजवीर हसनपुर, कुंदन हसनपुर, प्रताप नंबरदार सहनोली, रघुवीर लिखी, श्याम होडल, दीपचंद व जगप्रिय सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। हरेंद्र ने कहा कि वह भाजपा के छोटे से कार्यकर्ता हैं। पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई, वह उस पर खरा उतरे हैं। उनके पिता रामरतन ने तत्तकालीन मुख्यमंत्री मनेाहरलाल खटटर के समक्ष हसनपुर में आयोजित जनसभा के दौरान  बस स्टैंड, यमुना नदी पर पुल, हसनपुर में तहसील, होडल में रेस्ट हाउस, बच्चों के लिए कॉलेज, हॉस्पिटल, अग्रसेन पार्क, बस स्टैंड जैसी विभिन्न बड़ी मांगे रखी थीं, जिनमें से अधिकांश मांगों को पार्टी द्वारा पूरा करा दिया गया है और होडल में अग्रसेन पार्क व बस स्टैंड की अधूरी पडी  मांग को भी पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार भाजपा ने उन्हें मौका दिया तो वह होडल विधानसभा में विकास का नया आयाम स्थापित करने का काम करेंगे। हरेंद्र ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर,केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अगर उन्हें अबकी बार होडल विधानसभा से मौका दिया तो वह क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब तक जितने भी प्रदेश अध्यक्ष रहे हैें, वह हमेशा विधानसभा का चुनाव हारे हैं। अबकी बार वह प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को हराकर इतिहास को दौराएंगे और होडल से भाजपा की सीट को जीतकर पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे। आज क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है।  जनता इन दोनों के कार्यकाल को पिछले काफी समय से देखती आ रही है। इन दोनों विधायकों ने क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल अपने घरों को भरने का काम किया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review