(पुलिस मुख्यालय ने गुमशुदा मोबाईल की तलाशी के लिए चलाया विशेष अभियान) दो माह की अवधि में तकनीकी मदद से ट्रेस किए आमजन के 4864 खोए मोबाईल
September 7th, 2024 | Post by :- | 25 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश में आमजन के गुमशुदा या चोरी हुए मोबाईल फोन की तलाशी के लिए जुलाई-अगस्त माह में संचालित विशेष अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), साइबर अपराध एवं एसएसीआरबी श्री हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि मोबाईल चोरी या खोने के सम्बंध में आमजन द्वारा दर्ज शिकायतों के सम्बंध में दो माह तक सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को कम्प्यूटर तकनीक का प्रयोग करते हुए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे, जिससे ज्यादा से ज्यादा मोबाईल ट्रेस कर उनके धारकों को लौटाए जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में इस दौरान 4864 गुमशुदा मोबाईल ट्रेस करने में सफलता मिली है, ये मोबाईल जिला पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से शिकायतकर्ता धारकों को वापस सम्भाल गए है। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि सभी जिलों में पुलिस मुख्यालय के निर्देशन और मॉनिटरिंग में भारत सरकार के पोर्टल www.ceir.gov.in पर उपलब्ध जानकारी का तकनीकी विश्लेषण करते हुए इतनी बड़ी संख्या में आम नागरिकों के खोए मोबाईल तलाशने की कार्रर्वाई को इस अभियान के दौरान अंजाम दिया गया है। उन्होनें आम लोगों को सलाह दी है कि यदि भविष्य में किसी का भी मोबाईल चोरी या गुम हो जाए तो वे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सम्बंधित थाने पर दे या फिर राजस्थान पुलिस के पोर्टल पर इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए। इस कार्रर्वाई के बाद शिकायत का विवरण भारत सरकार के पोर्टल www.ceir.gov.in पर आवश्यक रूप से दर्ज करे, इससे गुमशुदा मोबाईल के चालू हो जाने की स्थिति में सम्बंधित थाने को ‘अलर्ट‘ का मैसेज जारी हो जाता है। इससे जिस क्षेत्र में गुमशुदा मोबाईल उपलब्ध है या उसका प्रयोग किया जा रहा है, उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस द्वारा उसे ट्रेस करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी (साइबर अपराध) ने बताया कि प्रदेश में जुलाई-अगस्त माह में बड़ी संख्या में गुमशुदा मोबाईल को ट्रेस करने की सफलता के बाद इस प्रक्रिया को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review