जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य पात्र व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे।
September 6th, 2024 | Post by :- | 33 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनाव 2024 के चलते जिला में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य पात्र व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे, जिसके लिए मतदाताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करते हुए मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत रखने वाले दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने के लिए फार्म 12 डी भरकर अपनी सहमति देते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पांच दिनों के भीतर रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। ऐसे में कोई भी उपरोक्त व्यक्ति मतदान से अछूता ना रहे इसके लिए सभी बीएलओ द्वारा घर घर जाकर फार्म 12 डी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बूथ पर जाकर मतदान करना चाहता है तो उसे फार्म 12 डी भरकर देने को आवश्यकता नही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांगता प्रमाण पत्र की एक प्रति जमा करवानी होगी। उम्मीदवारों को ऐसे निर्वाचकों की एक सूची भी प्रदान की जाएगी, यदि वे प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करना चाहते हैं। मतदान अधिकारियों की टीम मतदाता का वोट लेने के लिए उसके पते पर पहुंचेगी। मतदाताओं को उनके दौरे के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया जाएगा। बीएलओ दिव्यांग व 85 प्लस आयु के मतदाताओं के घर से 10 सितंबर तक फार्म-12 डी प्राप्त करेंगे।
———————————
अम्बाला
15वीं विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत नामांकन पत्र भरने की प्रकिया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया के तहत सभी तैयारियां की गई हैं। शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के तहत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां एवं पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे। एईओ, अकाउंटिग टीम, वीएस और वीवी टीमें फिल्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखते हुए अपना कार्य कर रही हैं। एमसीएमसी द्वारा भी फेक और पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है। नामांकन भरने की अन्तिम तिथि 12 सितम्बर दोपहर 3 बजे तक हैं।
उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी जबकि 16 सितम्बर सोमवार को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे तथा इसी दिन बाद दोपहर चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की सूची चुनाव चिन्ह सहित जारी कर दी जाएगी। उन्होनें बताया कि 5 अक्तूबर दिन शनिवार को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होंगे तथा 8 अक्तूबर दिन मंगलवार को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review