अमलीपदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सागडा हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षको को सम्मानित किया गया 
September 6th, 2024 | Post by :- | 156 Views

✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर‌ ब्लाक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील कार्यालय अमलीपदर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संकुल केंद्र सागडा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5सितम्बर को संकुल प्राचार्य श्री केशरी राम सोनवानी तथा संकुल समन्वयक श्री प्रताप सिंह टोप्पो की अगुआई में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें माध्यमिक एवम हाई स्कूल सागड़ा के बच्चो संग बड़ी धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया सर्व प्रथम सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन एवम मां सरस्वती के छायाचित्र पुष्प अर्पण कर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात वरिष्ठ शिक्षक परम् आदरणीय श्री रुद्र प्रसाद त्रिपाठी सर जी के द्वारा सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण जी का विस्तार से जीवन परिचय तथा उपलब्धियों को बताते हुए सम्बोधित किए साथ ही सभी आदरणीय गुरुजनों द्वारा ” गुरु कुम्हार कुंभ शिष है, गढ़ी गढ़ी गाढ़े खोट, अंतर हाथ सहार दे बाहर मारए चोट।” गुरु गोविंद दोऊ खड़े.जैसे अनेक दोहा के माध्यम से बच्चो को समझाते हुए आशीष वचन दिया गया बच्चो द्वारा अपने गुरु महिमा की गुणगान किए संकुल समन्वयक श्री प्रताप सिंह टोप्पो एक तेज तर्रार युवा समन्वयक एक अच्छे वक्ता मंच संचालक के रूप में जोशीला अंदाज में अपने संकुल के सभी आदरणीय गुरुजनों को सम्मानित किया।साथ में प्राचार्य श्री केशरी राम सोनवानी ने भी प्रधान पाठको को स्वागत किए। साथ ही परम् सम्मानिय मदन लाल मिश्रा सर रासबिहारी नागेश सर जी के सुंदर संदेशात्मक वाणी से मुखातिब हुए इस प्रकार शिक्षक दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया अंत में संकुल प्राचार्य जी के द्वारा यह सम्मान समारोह निरंतर चलता रहे पर संबोधित करते हुए सभा समाप्ति का घोषणा हुई और सभी शिक्षक अपने अपने संस्था में गए इस सम्मान समारोह में संकुल केन्द्र सागड़ा से- सम्मानीय श्री केशरी राम सोनवानी ( संकुल प्राचार्य), श्री प्रताप सिंह टोप्पो (संकुल समन्वयक ) , श्री रुद्र प्रसाद त्रिपाठी, भुवन लाल मांझी, नंद्रो पुजारी, प्रेमलाल भाटी, बसंत कुमार दाऊ, मदन लाल मिश्रा, संतोष कुमार बारले, रासबिहारी नागेश, शेषनारायण तिवारी,नरेंद्र कुमार नागेश, नंद कुमार वर्मा, सुनील अवस्थी, वेदमल कुमार भाटी, सुरेश चक्रधारी, सेवक दीवान, दिनेश कुमार नागेश, पीताम्बर नागेश,चंद्रपाल साहू,विनय कुमार देवांगन आदि सभी शिक्षक व शाला परिवार से सभी बच्चे मौजूद रहे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review