✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील कार्यालय अमलीपदर के अंतर्गत आने वाले संकुल केंद्र धनोरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5सितम्बर 2024को संकुल प्राचार्य श्री गुणसिंह नायक संकुल समन्वयक श्री दिनेश कुमार नेताम की अगुआई में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें माध्यमिक प्राथमिक शाला धनोरा के बच्चो संग बड़ी धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया सभी आदरणीय गुरुजनों द्वारा बच्चो को आशीष वचन दिया गया बच्चो द्वारा अपने गुरु महिमा की गुणगान किए जिसमे श्री नेहरू लाल तिवारी जी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि शिक्षक देश के भाग्य विधाता है.संतोष कुमार जगत व टीकम मांझी द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुऐ प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया की एक शिक्षक के पद पर आसीन होकर राष्ट्रपति तक की सफर बहुत ही संघर्षों की गाथा बताती है निश्चित ही संघर्षों से हमे सीख लेनी चाहिए घनश्याम मांझी व मदन लाल निषाद ने अपनी अंदाज में नव सीखिए परिदे को बाज बनाता हू…कविता के माध्यम से खूब तालियां बटोरी इसे ही शेखर चंद यदु झसकेतन बघेल लैबानो खरसैल सदान्न नागवंशी हेम प्रकाश यादव ने प्रेरणादायक कहानी सुनकर बच्चो व शिक्षको को संबोधन किए शेष बाकी शिक्षको ने भी अपनी अंदाज में बच्चो व शिक्षको को संबोधन किए संकुल समन्वयक श्री दिनेश कुमार नेताम एक युवा समन्वयक के रूप में जोशीला अंदाज में अपने संकुल के सभी आदरणीय गुरुजनों को सम्मानित किये।साथ में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुऐ सभी शिक्षको व प्रधान पाठको को श्रीफल व गिफ्ट भेट करते हुऐ सम्मानित किये इस सम्मान समारोह में संकुल केन्द्र धनोरा से- सम्मानीय श्री गुणसिंह नायक ( संकुल प्राचार्य), श्री दिनेश कुमार नेताम(संकुल समन्वयक ) , श्री निजाम सिंह ध्रुव,घनश्याम मांझी,गलित राम ध्रुव,नेहरू लाल तिवारी,शेखर चंद यदु, झसकेतन बघेल,सदानंद नागवंशी,संतोष कुमार जगत(प्रपा),टीकम सिंह मांझी(प्रपा), लैबानो खरसैल,हेम प्रकाश यादव,मदन लाल निषाद,सुकेश प्रधान,दुर्गेश चंद्राकर आदि सभी शिक्षक व शाला परिवार से सभी बच्चे मौजूद रहे।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review