रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज व प्रशंसा पत्र देकर भी प्रोत्साहित किया।
September 4th, 2024 | Post by :- | 47 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा महादान है तथा एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त की पूर्ति मानव शरीर से ही संभव है। रक्तदान करके हम अमूल्य जिंदगियों को बचा सकते है। यह अभिव्यक्ति उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बुधवार को मिशन अस्पताल अम्बाला शहर में एक राष्ट्रीय समाचार पत्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर उन्होने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज व प्रशंसा पत्र देकर भी प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय समाचार पत्र द्वारा सामाजिक भाव से जो यह रक्तदान शिविर लगाया गया है, वह काफी सराहनीय है। उन्होने कहा कि रक्तदान को जीवनदान भी कहा गया है। मैडिकल साईंस के अनुसार अभी तक रक्त का विकल्प नहीं मिल पाया है। रक्त किसी फैक्टरी या लैब में तैयार नहीं किया जा सकता। इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। उन्होने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के लिए इस कार्य के लिए उनकी सराहना की और कहा कि इससे अन्य को भी प्रेरणा मिलती है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित सभी को यह भी अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव के तहत 5 अक्तूबर को लोकतंत्र के महापर्व में आगे आकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि हमें अपने मत का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन के, निष्पक्ष होकर करना है। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मत की महत्वता बारे जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है।
इस मौके पर मिशन अस्पताल के निदेशक डा0 सुनील सादिक ने उपायुक्त का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए मिशन अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य एवं अन्य गतिविधियां की जा रही है उसके बारे उन्हे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि वर्ष 1883 में जटां वाली गली में एक घर किराए पर लेकर इस अस्पताल के लिए कार्य शुरू किया गया था। इसके उपरांत 1886 में यहां पर जमीन लेकर दो कमरे बनाकर ओपीडी के माध्यम से इस अस्पताल का संचालन किया गया था। लगभग 140 वर्ष से मिशन अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं दे रहा है। आज यह अस्पताल मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल से सुसज्जित है। उन्होने यह भी बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र की दृष्टि से यहां पर सभी आत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध है। वर्ष 1924 से यहां से विद्यार्थी नर्सिंग की भी शिक्षा ले रहे हैं। कोरोना काल में भी इस अस्पताल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने कहा कि जल्द ही यहां पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा और जो भी इस शिविर में पहुंचेगा उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय समाचार पत्र अम्बाला के ब्यूरो चीफ बलराम सैनी ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्य तिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और इस शिविर का आयोजन करवाने में सेवा ट्रस्ट संस्था व डाबर कंपनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होने बताया कि अमर शहीद लाला जगत नारायण ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होने कहा कि आज यहां पर आयोजित शिविर में काफी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए सेवाभाव का परिचय दिया है।
इस मौके पर डा0 सुनील सादिक, नरेश मित्तल, संजीव जैन, राज कुमार अग्रवाल, सतीश चावला, कुलभूषण शर्मा, ब्यूरो चीफ बलराम सैनी, सीनियर जर्नलिस्ट सुमन भटनागर, पत्रकार मनीष, राजेश कुमार, फोटोग्राफर संजय सैनी, देवदत्त शर्मा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review