थाना जंडियाला की पुलिस द्वारा फिरौती गैंग का पर्दाफाश ,5 आरोपी 24 घंटे के भीतर किए काबू ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
चरणजीत सिंह एस एस पी देहाती ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुखदेव सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी तारागढ़ तलावा जो पेशे के तौर आर एम पी डाक्टर है जो गांव नंगल गुरु में डाक्टरी की दुकान करते है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 20 अगस्त को उसको किसी विदेश नंबर अज्ञात नंबर से फोन आए ।जिनको उन्होंने ने रिसीव नहीं किया । फिर 22 अगस्त की रात को जब सुखदेव सिंह अपनी डॉक्टर की दुकान बंद कर अपने मोटरसाइकिल पर स्वार होकर घर को जा रहा था तभी दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल स्वार रास्ता रोककर पिस्तौल की नोक पर उसको और उसके लड़के को जान से मारने की धमकियां देते हुए उसको फोन ना रिसीव ना करने और 5 लाख रुपए की फिरौती ना देने के चलते जान से मारने की धमकियां दी गई ।इसके बाद भी आरोपियों द्वारा सुखदेव सिंह को 3 लाख रुपए गांव भिंडर में दोषियों को दिए गए थे और बाकी दो लाख रुपए देने थे ।
इस संबंध में थाना जंडियाला में मामला दर्ज कर डी एस पी जंडियाला गुरु और इंस्पेक्टर मुख्तयार सिंह की अगुवाई में अलग अलग टीमों द्वारा मामले की बारीकी के साथ और तकनीकी जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर 7 मेंबरी फिरौती गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को ग्रिफ्तार कर उनसे देसी पिस्तौल 315 बोर ,वारदात में प्रयोग किया गया पल्सर मोटरसाइकिल ,एक्स यू वी कार और फिरौती के डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए।
उल्लेखनीय है कि यह आरोपी बदनाम गैंगस्टरों का नाम लेकर स्थानीय लोगों से फिरौती वसूलते थे ।इनकी पहचान गुरिंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी नंगल गुरु जिला अमृतसर ,मनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र इकबाल सिंह निवासी जलालाबाद ,जिला तरनतारन , गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र राजपाल सिंह निवासी जलालाबाद जिला तरनतारन , सुमनदीप सिंह। उर्फ सिम्मा पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव खान छाबड़ी जिला तरनतारन और शरणप्रीत सिंह उर्फ शरण पुत्र जसबीर सिंह निवासी खेला जिला तरनतारन के रूप में हुई ।इनके दो साथी सिमरनजीत सिंह सिमा पुत्र जगतार सिंह निवासी बोतल कीड़ी जिला तरनतारन और रमनदीप सिंह उर्फ रम्मा निवासी चाटीविंड जिला अमृतसर जो फरार है को जल्द ग्रिफतार कर लिया जायेगा ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review