(एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की महेश नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई) जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आये दो युवको को अवैध हथियार सहित पकड़ा
September 4th, 2024 | Post by :- | 35 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने जयपुर आयुक्तालय के महेश नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से धौलपुर व करौली निवासी दो युवकों को पकड़ा है। आरोपित जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। उससे पहले ही एजीटीएफ की गिरफ्त में आ गए। टीम ने इनके पास से दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध श्री दिनेश एम एन ने बताया कि गैंगस्टर, लंबे समय से फरार बदमाशों, इनामी अपराधियों की जानकारी जुटा धर पकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय से एजीटीएफ को अलग-अलग शहरों में रवाना किया गया है। उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस इंस्पेक्टर श्री राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में एक टीम जयपुर में ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य एएसआई बनवारी लाल व हैड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को सूचना मिली कि दो बदमाश जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में जेडीए पार्क के पास खड़े हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। यह जानकारी महेश नगर थाना पुलिस को शेयर की गई। जहां से सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम आई। दोनों टीम जेडीए पार्क के पास पहुंची। जहां खड़े दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें घेर कार टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम विनोद मीणा पुत्र लखन सिंह (19) निवासी थाना लांगरा जिला करौली एवं देवेश कुमार मीणा पुत्र सुनहेरी लाल (24) निवासी कंचनपुर थाना सरमथुरा धौलपुर बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो इनके पास अवैध हथियार दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन व दो जिंदा कारतूस मिले। जिन्हें जब्त कर दोनों युवकों को थाना महेश नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त, इनके अन्य साथियों एवं जयपुर में किस वारदात के लिए हथियार लेकर घूम रहे थे। इसके बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। एएसपी सिद्धांत शर्मा व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल व हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा की मुख्य भूमिका तथा कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र व गंगाराम की तकनीकी भूमिका रही। महेश नगर थाने से सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मय टीम का गिरफ्तारी में सराहनीय सहयोग रहा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review