जंडियाला शहर में कुछ जगहों पर हो रहा है पटाखों का बड़ा स्टॉक,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ।
September 3rd, 2024
|
Post by :- Kuljit Singh Hans
|
142 Views
जंडियाला शहर में कुछ जगहों पर हो रहा है पटाखों का बड़ा स्टॉक,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जंडियाला के पास पड़ते गांव नंगल गुरु में अवैध चल रही पटाखों की फैक्ट्री में धमाका होने से 2 लोगो की जान चली गई और 4 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए । इस दर्दनाक घटना से पूरा इलाका सहम गया है ।वही दूसरी तरफ मिली जानकारी अनुसार जंडियाला शहर और इसके आसपास इलाको में दिवाली आने से पहले ही भंडारण शुरू हो गया है ।कई जगहों पर ऐसी जगहों पर भी भंडारण होने की खबर है जहां पर घनी आबादी है । जहां पर यह स्टॉक किया जाता है वहां पर सुरक्षा के प्रबंध नमात्र है ।अगर नियमों की बात की जाए तो इसका जहां स्टॉक होता है वह आबादी से दूर , आग बुझाने वाले उपकरण का मौजूद होना लेकिन यहां पर हकीकत कुछ और है ।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जिला प्रशासन द्वारा पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किए गए थे लेकिन जंडियाला में किसी के पास वैध बिक्री का लाइसेंस नहीं था बावजूद इसके धड्डले के साथ बड़े स्तर पर बिना कोई पटाखों की बिक्री के लिए निर्धारित जगह के बिके। अब भी हालात वही है जैसे जैसे त्योहार आ रहे है वैसे वैसे पटाखों का भंडारण शुरू हो गया है ।
इस मामले को लेकर जब डी सी अमृतसर घनश्याम थोरी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ने फोन नही उठाया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।