*अमृतसर में विश्व के सबसे उंचे बनने वाले मंदिर वृंदावन चंद्रोदय मंदिर द्वारा मनाया गया श्री कृष्णा छठी महा उत्सव
अमृतसर कुलजीत सिंह
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
श्रीकृष्ण छठीमहोत्त्सव मनाने के लिए पूर्व संध्या पर आज अमृतसर कम्युनिटी हॉल, रंजीत ऐविनयू में भव्य कृष्णोत्सव आयोजन किया गया जिसमें इस्कॉन हुबली, धारवाड़ के प्रेसिडेंट परमादरणीय श्रीमान राजीव लोचन प्रभु जी मुख्य अतिथि रहे और उनके साथ वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के वाइस प्रेसिडेंट श्रीमान युधिष्ठिर कृष्ण दास प्रभु जी विशेष रूप से उपस्थित हुए और कई अनेक भक्त भी इस कार्यक्रम शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत हरि नाम संकीर्तन से हुई तत्पश्चात् भगवान श्री श्री राधा वृंदावन चंद्र का 108 दिव्य कलशों से महा अभिषेक हुआ। अभिषेक के दौरान मंत्र उच्चारण के साथ भगवान के विग्रह को पंचगव्य, पंचामृत तथा नाना प्रकार के फलों के रसों एवम विभिन्न प्रकार के फूलों से अभिषेक किया गया।
श्रीमान राजीव लोचन प्रभु जी ने बताया कि भगवान का जन्म और साधारण व्यक्ति का जन्म सामान नहीं है। भगवान का जन्म दिव्य है और जो भगवान के जन्म और कर्म के बारे में जान लेता है वह भगवान के धाम वापस चला जाता है। प्रभु ने इस युग में भगवत प्राप्ति के मार्ग पर प्रकाश डालते हुए सभी से “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। ” का जाप करवाया।
अंत में भगवान की महामंगला आरती हुई और सभी भक्तों ने भगवान को झूलन कराया। इस उत्सव में एमएलए कुंवर विजय प्रताप सिंह जी , इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक तलवार जी , वीर ग्रुप के एचडी श्री विक्की जी अरोड़ा हॉस्पिटल के एम डी श्री अरोड़ा जी , बिजनेसमैन श्री जियालाल अनेजा जी और गोयंका स्वीट्स के मालिक विशेष रूप से उपस्थित हुए।
शहर के कई प्रमुख लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review