गजसिंहपुर,(यश कुमार)। धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद गुरुद्वारे में दसवां महान गुरमत समागम का समापन जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारो के साथ संपन्न हुआ धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद गुरुद्वारे के सेवादार चमकौर सिंह ने बताया कि 30 अगस्त शुक्रवार को श्री अखंड पाठ साहिब सुबह 9 बजे आरंभ हुए व 31 अगस्त शनिवार को रात्रि 8 बजे से 2 बजे तक कीर्तन दिवान सजाया गया जिसमें कथावाचक, रागी जथा द्वारा गुरु की महिमा का बखान किया गया 1 सितंबर रविवार को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरांत सुबह 10 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक महान कीर्तन दिवान सजाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगतो ने गुरु दरबार में शीश निवाया एवं इलाके की खुशहाली एवं सुख शांति की कामना की जिसमें बाहर से आये हुए कथावाचक ज्ञानी बेअंत सिंह पटियाला, ढाढ़ी जत्था अजैब सिंह अणखी बठिंडा, कथावाचक बाबा साहब सिंह 40 पीएस, भाई गुरजीवन सिंह नानकसर, हजूरी रागी जत्था भाई सेवक सिंह, अजयपाल सिंह व श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी गजसिंहपुर द्वारा गुरु की महिमा का बखान किया गया व गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हमारे गुरु ने किस प्रकार दुनिया की सेवा की है हमें भी उनके कदमों पर चलकर दीन दुखियों व बेसहारों की सेवा करनी चाहिए यही सेवा हमें सुख शांति प्रदान करती है एवं हमारे जीवन को निहारती है वहीं तीनों दिन गुरु का अटूट लंगर बरताया गया जिसमें श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी गजसिंहपुर व श्री गुरुनानक सेवादल गजसिंहपुर तथा भाई घनैया जी सेवा सोसायटी गजसिंहपुर एवं रामगढ़िया वेलफेयर सोसायटी गजसिंहपुर का विशेष सहयोग रहा ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review