अम्बाला:अशोक शर्मा
एसडीएम अम्बाला छावनी एवं रिर्टनिंग अधिकारी सतिन्द्र सिवाच ने अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत फ्लाईंग स्क्वायड टीम, स्टैटिकल सर्विलांस टीमों की एक बैठक लेते हुए चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए चुनाव के तहत जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करने बारे बारे निर्देश दिए। एसडीएम शनिवार को अपने कार्यालय में सम्बन्धित टीमों के साथ एक बैठक ले रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि कहीं पर भी यदि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की उनके पास शिकायत आती है तो सम्बन्धित टीम पर उस पर तुरंत समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमें निष्पक्ष रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। उन्होंने अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत स्टेटिकल सर्विलांस टीम व एफएसटी टीम के इंचार्जों को स्पष्ट निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान शराब की अवैध बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग की हिदायतों बारे सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तार से जानकारी भी दी।
एसडीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी सम्बन्धित टीमों को फिल्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित टीमें नाकों पर यह सुनिश्चित करेंगी कि कहीं पर भी अवैध शराब की सप्लाई नही होगी। गाडियों की चैकिंग गहनता से करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जो भी गतिविधि की जाएगी, उसकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए। चैकिंग के दौरान जरूरत से ज्यादा कैश, शराब व कीमती धातु से सम्बन्धित हर गतिविधि पर नजर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना सुनिश्चित करेंगे। कहीं पर कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि यह टीमें 24 घंटे फिल्ड में रहेंगी। डयूटी रोस्टर के अनुसार ही टीमें कार्य करें। उन्होने यह भी कहा कि निर्धारित स्थानों पर ही पम्पलेट, पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री चस्पा करने की अनुमति रहेगी। कहीं पर भी यदि बिना परमिशन के प्रचार सामग्री व अन्य कार्य दिखें तो वहां पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए चुनाव को बेहतर तरीके से करवाने बारे निर्देश दिए। बैठक में एफएसटी व एसएसटी के अधिकारी मौजूद रहें।
अम्बाला:अशोक शर्मा।
अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के आर.ओ. एवं एसडीएम दर्शन कुमार ने शनिवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में बीएलओ व सुपरवाईजर की बैठक लेते हुए विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उन्हें 12 डी फार्म के बारे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार अम्बाला शहर, नायब तहसीलदार सुमन मेहरा मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review