अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा खतरनाक गैंगस्टर और नशा तस्कर हैप्पी जट्ट की 6 करोड़ 28 लाख 50 हजार 339 रुपए की प्रॉपर्टी की फ्रीज ।
August 29th, 2024 | Post by :- | 680 Views
अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा खतरनाक गैंगस्टर और नशा तस्कर हैप्पी जट्ट की 6 करोड़ 28 लाख 50 हजार 339 रुपए की प्रॉपर्टी की फ्रीज ।
 जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
सतिंदर सिंह डी आई जी बॉर्डर रेंज द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों अनुसार चरणजीत सिंह एस एस पी देहाती के निर्देशों पर काम करते हुए हरिंदर सिंह एस पी डी की अगुवाई में एस एच ओ थाना कत्थुनंगल द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए हरप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी रंजितपुरा थाना छेहरटा को 15 किलो हेरोइन समेत ग्रिफ्तार किया था ।पूछताछ में हरप्रीत सिंह उर्फ  हैप्पी जट्ट पुत्र रणजीत सिंह निवासी जोतिसर क्लोनी जंडियाला ,राहुल पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी मानावाला खुर्द (256 ग्राम हेरोइन समेत ग्रिफ्तार ).गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू हड्डी निवासी शेखपुरा मोहल्ला को नामजद कर आरोपी की काली कमाई के साथ बनाई गई नामी और बेनामी प्रॉपर्टी की पहचान कराई गई ।26 मार्च 2024 को राहुल उर्फ हड्डी की 1,88,95 ,808 रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज की गई ।इस जांच में खतरनाक  गैंगस्टर और नशा तस्कर  हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट ने अपनी काली कमाई के साथ  गांव जसवंतपूरा , नधा गुजराला ,और रामपुर कोन तहसील पूर्णपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश में करीब 30 एकड़ जमीन अपने परिवार के मेंबर के नाम पर खरीदी थी। जिसकी वैल्युएशन कराई गई जिसकी कीमत 6,28 ,50 ,339 रुपए बनती है फ्रीज की गई । हैप्पी जट्ट पर अलग अलग थानों में कत्ल ,और नशा तस्करी के 18 मामले दर्ज है ।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review