गजसिंहपुर,(यश कुमार)। नगरपालिका में विभिन्न कार्यों को लेकर पार्षदों ने बुधवार को पालिका में धरना प्रदर्शन करके विरोध जताया पूर्व पालिकाध्यक्ष मेघराज खत्री ने बताया कि नगरपालिका बोर्ड को बने चार साल के करीब हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वार्डों में कामकाज नहीं हो रहे है वार्डों में जगह-जगह गदंगी के ढेर लगे हुए है व कुछ देर की बारिश से पानी सड़को पर आ जाता हैं जिससे बीमारियां पनपती है व लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है कचरा उठाने वाली गाडिय़ां सप्ताह में एक बार आती है वहीं वार्डों में लगी स्ट्रीट लाईटें कई माह से बंद पड़ी हुई है आमजन का कहना है कि प्रशासन को किसी बड़े हादसे होंने का इंतजार है पूर्व वार्ड नम्बर पांच छः व आठ में पिछले 20 दिनो से रोड लाइटें बन्द पड़ी है जबकि बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में महान गुरमत समागम का कार्यक्रम चल रहा है जहां पर लोगो का आना जाना लगा रहता है उस वार्ड की भी कोई सार-संभाल नहीं होने से पूरा वार्ड अंधेरे में डूबा हुआ है कस्बे में नशे का कारोबार पनप रहा है जिससे नशेड़ियों को अँधेरे में नशा खरीदने में आसानी होती है वही अंधेरे का फायदा उठाकर कोई भी अपराधी किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है अधिशाषी अधिकारी के पालिका में नहीं पहुंचने के कारण आमजन के काम काज भी लम्बित पड़े हुए है न तो लोगो के पट्टे बन रहे हैं और न ही कोई अन्य कार्य हो रहे हैं नगरपालिका में कोई व्यक्ति अपना कार्य करवाने के लिए आता है तो उसे अधिशासी अधिकारी के न होने का हवाला देकर वापिस भेज दिया जाता है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी अटका हुआ है जिसको लेकर पूर्व में कई बार पत्र देकर समस्या का समाधान करने की मांग की गई थी लेकिन इसके बावजूद वार्डों में भी कोई कार्य नहीं हो रहा है उन्होंने आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कहा कि सतापक्ष पार्षदों के वार्डों में समयनुसार कामकाज हो रहे है लेकिन विपक्ष पार्षदों के वार्डों में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने पालिका में धरना लगाकर विरोध किया इसके बाद पालिकाध्यक्ष के पहुंचने के बाद पार्षदों से वार्तालाप की गई दोनों पक्षों में समझाइश होने के बाद धरना समाप्त कर दिया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review