अम्बाला शहर में जिला स्तरीय सांस्कृतिक फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
August 28th, 2024 | Post by :- | 20 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
शिक्षा विभाग हरियाणा के सौजन्य से बुधवार को पीकेआर जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर में जिला स्तरीय सांस्कृतिक फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीपशिखा प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उनके साथ एसीयूटी रवि मीणा भी मौजूद रहे। यहां पंहुचने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस मौके पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक फेस्ट कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक बेहतर प्लेटफार्म होता है। यहां से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ़ता है। खंड स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी आज यहां जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पंहुचे हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां पर जो प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई हैं वे बेहद ही उम्दा हैं। म्यूजिक परफोरमेंस से लेकर लाइव तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जो प्रस्तुतियां यहां पर देखी गई, उनमें विद्यार्थियों में उत्साह एवं जोश भरा हुआ था। आपसी तालमेल के साथ विद्यार्थी आगे बढ़ते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर अम्बाला का नाम रोशन करें, इसके लिये मैं विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
उपायुक्त ने इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को वोट की महत्वता बारे भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को और मजबूत करने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों की आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष की हो चुकी है, वे अपनी वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि यहीं पर प्रांगण में जिला चुनाव कार्यालय द्वारा एक विशेष शिविर भी लगाया गया है। जो भी विद्यार्थी निर्धारित मापदंडो को पूरा करता है, वह फार्म 6 भरकर अपनी वोट अवश्य बनवाए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां हमें अपनी वोट बनवानी है, वहीं मतदान वाले दिन आगे आकर निष्पक्ष तरीके से अपने मत का भी प्रयोग करना है। कार्यक्रम के दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप डांस, फोक डांस, स्किट व अन्य प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि खंड स्तर पर पहले प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी और इन प्रतियोगिताओं में जिन विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था, उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिला है। यह प्रतियोगिताएं आज और कल आयोजित होंगी। आज आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी तथा 29 अगस्त को 5वीं से 8वीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर एसीयूटी रवि मीणा ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिये प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, बीईओ सतबीर सैनी, नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार, नरोत्तम शर्मा, राज कुमार के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review