जंडियाला पुलिस चौकी की खस्ताहाल बिल्डिंग मामला पहुंचा ,मुख्यमंत्री के दरबार में ।
August 28th, 2024
|
Post by :- Kuljit Singh Hans
|
139 Views
जंडियाला पुलिस चौकी की खस्ताहाल बिल्डिंग मामला पहुंचा ,मुख्यमंत्री के दरबार में ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जिला अमृतसर देहाती और पुलिस थाना जंडियाला गुरु शहर की पुलिस चौकी की खस्ताहाल बिल्डिंग का मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है ।जंडियाला गुरु शहर जो कि बर्तन उद्योग में अपनी खास पहचान रखता है । जहां पर दूर दूर से लोग बर्तनो की खरीद के लिए व्यापारी आते है ।
जंडियाला गुरु शहर की पुलिस चौकी की बिल्डिंग अनसेफ है जिसमे दो कमरों की छत्ते भी गिर चुकी है और बिल्डिंग अब राम भरोसे खड़ी है ।इसके इलावा 20 हजार की आबादी वाले शहर के लिए 1 ए एस आई और 2 पुलिस कर्मी है ।यह मामला काफी लंबे समय से सोशल मीडिया के इलावा मीडिया पर भी छाया रहा लेकिन किसी भी नेता और अधिकारी के कानो तक जूं नहीं सरकी ।जिसके चलते कुलदीप सिंह निवासी जंडियाला गुरु द्वारा इस मामले को मेल द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान को भेजा गया ।जिसमे मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एडमिन होम सेक्टरी को लिखा ।जो पत्र वहां से होते हुए एस एस पी देहाती अमृतसर कार्यालय में पहुंचा जिसमे चौकी की बिल्डिंग को बनाने और कर्मियों की गिनती बढ़ाने पर गौर करने को कहा गया है ।वही इस मामले में एस एस पी देहाती चरणजीत सिंह का कहना का इस खस्ताहाल बिल्डिंग के निर्माण और कर्मियों की गिनती बढाने के लिए प्रपोजल भेजे जा रहे है इसलिए कि जल्द काम की शुरुआत हो सके।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।