प्रेमी और प्रेमिका ने हरिके लंडा के नाम पर 1 करोड़ की मांगी फिरौती ,मामला दर्ज ।
August 28th, 2024 | Post by :- | 95 Views

प्रेमी और प्रेमिका ने हरिके लंडा के नाम पर 1 करोड़ की मांगी फिरौती ,मामला दर्ज ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका गांव धारड में इमिग्रेशन कंस्लूटेंट का आफिस है ।उसके गांव रख शेखफत्ता जिला तरनतारन की लेकिन शहनाजप्रीत कौर जो कि उसकी बहन बनकर ग्राहक से धोखे के साथ अपने खाते में पैसे डलवाती थी। उसके द्वारा गांव के मोहतबर व्यक्तियों और सरपंच मनदीप सिंह के ध्यान में लाया गया ।जिसमे सरपंच द्वारा शहनाजप्रीत कौर को अगले दिन पंचायत में आने के लिए कहा 11 अगस्त की शाम वक्त करीब 8.30बजे का होगा कि वह अपने आफिस गांव धारड मौजूद था कि उसे उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप द्वारा फल मेसेज आया और फिर व्हाट्सएप पर काल आई जिसमे किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अपने आप को डड्डी टांगरा बताते हुए कहा कि अगर गांव में पंचायत की तो इसका अंजाम बुरा होगा ।लड़की की इज्जत का सवाल है ।इसके बाद फिर 12 अगस्त को धमकी भरी काल आई ।फिर इसी दिन दुपहर के 12 बजे के बाद उसके दोस्त गुरभेज सिंह जो कि बिल्डिंग मैटेरियल का काम करता ह को धमकी भरे काल आए। इसके बाद 22 अगस्त को गुरभेज को विदेशी नंबर से कॉल आई जिसमे गैंगस्टर हरीके लंडा के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई ।जंडियाला पुलिस द्वारा आरोपी शहनाजपरीत कौर उर्फ सोफिया निवासी गांव रख शेखफत्ता और गुरविंदर सिंह निवासी गांव सरली जिला तरनतारन जो कि आपस में दोस्त है कि खिलाफ थाना जंडियाला गुरु में मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review