महादलित समाज के उत्थान के लिए जनप्रतिनिधियों ने नहीं किया कोई काम: जितेंद्र चंदेलिया
August 27th, 2024 | Post by :- | 105 Views
  • होडल, 26 अगस्त (एम एस भारद्वाज): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग के वाईस चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया ने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक जगदीश ने सत्ता में रहते हुए महादलित समाज के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। क्षेत्र के बाल्मीकि समाज पर लगातार अत्याचारों को आंखे मूंदकर देखते रहे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान पर भी बाल्मीकि समाज की अनदेखी का आरोप लगाया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने दलित,शोषित और वंचित वर्ग, किसान,मजदूर,बेरोजगारों के लिए कोई काम नहीं किया। क्षेत्र में गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं। दोनेां नेताओं ने केवल अपना विकास किया है। अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और क्षेत्र की जनता का आर्शीवाद मिला तो वह महादलित समाज के अलावा सभी वर्गों के लिए काम करेंगे। जितेंद्र चंदेलिया सोमवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। चंदेलिया ने कहा कि जनता का आर्शीवाद मिला तो सबसे पहले वह होडल विधानसभा क्षेत्र में बडे उघोग,कालेज और एम्स की शाखा खुलवाने का काम करेंगे।  ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ सुविधाओं के लिए दिल्ली या अन्य जगहों पर नहीं जाना पडे। उन्होंने क्षेत्र से पार्टी की टिकट के लिए आवेदन कर दिया है। बाल्मीकि समाज को संगठन में आज भी जगह नहंी मिलती है। राजनैतिक पार्टियां टिकट नहीं देती हैं। समाज क्रीमीलेयर की तरफ अग्रसर है। बाल्मीकि समाज के साथ आज भी अत्याचार हो रहे हैं। दलित समाज में आरक्षण को भी अगडा और पिछडा वर्ग में बांट दिया गया है, जिसमें पिछडा दलित बाल्मीकि समाज के युवा नाले और सीवर के अंदर घुसकर मौत के मुंह में समा जाता हैं, लेकिन उनकी कोई पूछ नहीं होती है,जबकि अम्बेडकरवादियों को ही दलित समाज माना जाता रहा है। उन्होंने कहा कि होडल क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के अलावा उनके पिता भी विधायक रहे हैं। वह निर्दलिय चुनाव भी लडे हैं। उनके बेटे राजगोपाल बीच में पार्टी छोडकर भाजपा में चले गए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बेटे देवेश कुमार का नाम भी चुनाव के लिए भेजा था, लेकिन वापस ले लिया। चंदेलिया ने कहा कि चौ.उदयभान ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किए, लेकिन बहुत सारी कमियां भी रही हैं। वह कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं और उन्होंने हमेशा दलित,वंचित और शोषित समाज के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें चुनाव लडने का मौका दिया तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे और अगर पार्टी का टिकट उदयभान को मिला तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाऐंगे। वह किसी अन्य पार्टी या निर्दलिय चुनाव नहीं लडेंगे। उन्होंने कहा कि दलितों में पिछले बाल्मीकि समाज की हमेशा से अनदेखी हुई है। उक्त समाज महादलित समाज में आता है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें क्यों टिकट दे, जिनके पास आया राम गया राम की उपाधी रही है। कई कई पार्टियां बदली हैं। चंदेलिया ने कहा कि अगर पार्टी और जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र के विकास के लिए कसर नहीं छोडेंगे,चहुंमुखी विकास करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ सैंकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review