गजसिंहपुर,(यश कुमार)। खेत में खड़ी फसल में गलत कीटनाशक का उपयोग करने से फसल जलकर नष्ट हो गई जिसके बाद पीडि़त किसान ने न्याय की मांग को लेकर पुलिस थाना में परिवाद दिया लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर बड़ी संख्या में किसानों व ग्रामीणों ने पुलिस थाने के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया अखिल भारतीय किसान सभा के श्योपत मेघवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि पीड़ित किसान की फसल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने के समक्ष धरना शुरू किया गया है जब तक गरीब किसान को न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा जानकारी के अनुसार गांव चक 56 एफ के एक काश्तकार की मूंग की फसल 12 अगस्त को गलत कीटनाशक के उपयोग से खराब हो गई किसान सुलतान राम पुत्र रामचंद जाति नायक ने जमीन ठेके पर ली हुई थी जमीन पर खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस थाना गजसिंहपुर के सामने मजबूरन धरना लगाया गया किसान ने बताया कि उसका पूरा परिवार 56 एफ में ज़मीन ठेके पर लेकर खेती करता है उसकी 12 बीघा खड़ी मूंग की फसल को कुछ लोगों ने जानबूझकर बर्बाद कर दिया उन्होंने स्प्रे वाली मशीन में कचरे वाली दवाई डाल दी इस मामले को लेकर पुलिस थाने में परिवाद भी दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई सुलतान राम ने बतााया कि अगर उसे फसल की भरपाई नहीं मिली तो खाने के लाले पड़ जाएंगे जिसको लेकर सोमवार को पुलिस थाना गजसिंहपुर के सामने धरना शुरू कर दिया सर्व समाज द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू करने के बाद थाना प्रभारी राकेश सांखला ने वार्तालाप शुरू कर समझाइश का प्रयास किया उसके बाद किसानों द्वारा मामले में निष्पक्ष जांच की ओर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर धरना समाप्त कर दिया गया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review