चंडीगढ़ (मनोज शर्मा)इंटरनेशनल ब्रह्मऋषि मिशन की अध्यक्ष स्वामी कृष्ण कांता जी महाराज की अध्यक्षता में आज गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर हजारों की संख्यां में श्रद्धालु एवं संत महात्मा लुधियाना,अबोहर, महानपुर, विराट नगर पिंजौर तथा इंग्लैंड ,अमेरिका और नीदरलैंड से भी संत महात्मा और भक्तजन विशेष रूप से पहुंचे। हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य और मंदिर कमेटियों के सदस्य भी इस विशाल कार्यक्रम में पहुंचे ।आज मिशन की महामंत्री स्वामी मनीषा द्वारा रामायण के अंतिम पाठ उत्तरकांड पाठ का सस्वर गायन किया । पाठ के उपरांत स्वामी ब्रह्मऋता,स्वामी चिदघनानंद,स्वामी गुरु प्रिया, स्वामी विष्णु प्रिया, स्वामी भक्ति मणि, स्वामी दिनेश्वरानंद द्वारा प्रवचन किये गये। मिशन की अध्यक्ष स्वामी कृष्ण कांत जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि गुरुदेव ब्रह्म ऋषि विश्वात्मा बावरा जी महाराज ने देश विदेश में रामायण का प्रचार व प्रसार किया।
गोस्वामी तुलसीदास जी ने आनंद के लिए रामायण रची । जो भी रामायण पाठ करते हैं, वह सौभाग्यशाली है।, गुरुदेव ब्रह्म ऋषि जी मालधारी को नहीं चुटकी बजाने वाले गदाधारी हनुमान जी को मानते थे । हनुमान जी की आराधना करने से बल बुद्धि विद्या की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रतिवर्ष गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के उपलक्ष में घर-घर रामायण पाठ रखे गये। यह पाठ महीना भर भक्त जनों के घरों में हुए । नित्य प्रति मिशन के संत महात्माओं ने चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में घर घर जाकर रामायण पाठ और प्रवचन कर राम की महिमा का गुणगान किया। आज रामायण पाठों की पूर्णाहुति ब्रह्म ऋषि योग ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर 19 में की गई।
आज सभी श्रद्धालु अपनी-अपनी रामायण को अपने सिर पर उठाकर श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम स्थल पर लाये और सभी श्रद्धालुओं ने भी सामूहिक पाठ किया । तुलसी जयंती के इस विशाल कार्यक्रम की पूर्णाहुति के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review