अम्बाला:अशोक शर्मा
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने एक अक्तूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर सभी लाईसैंस शुदा हथियार धारकों को कहा है कि वे अपने-अपने हथियार नजदीकी थानों व पंजीकृत हथियार डीलरों के पास जमा जल्द से जल्द जमा करवा दें। विधानसभा चुनाव को आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए एवं शातिंपूर्ण करवाने में हम सबको मिलकर कार्य करना हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में 16 अगस्त सांय:3बजे से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं। उन्होनें सभी लाईसैंस शुदा हथियार धारकों को कहा है कि वे तुरंत प्रभाव से अपने समीप के पुलिस स्टेशन में जाकर बंदूक, रिवाल्वर, पिस्तौल आदि जमा करवा दें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति के पास हथियार पाया जाता है या कोई व्यक्ति घातक शस्त्र लेकर घूमता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह से व्यक्ति को बाधा या चोट पहुंचाने और संपत्ति को खतरा, सार्वजनिक शांति और शांति में बाधा उत्पन्न होने की संभावना होती है। इसके चलते किसी भी आग्नेयास्त्र और हथियार ले जाने पर रोक लगाना और लाइसेंसधारियों के कब्जे में सभी आग्नेयास्त्रों और गोला-बारूद को संबंधित पुलिस स्टेशनों या पंजीकृत हथियार डीलरों के पास जमा कराना आवश्यक है ताकि विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जा सके।
हथियार रखने वाले अपने हथियार को संबंधित पुलिस स्टेशन/अधिकृत हथियार डीलरों के पास उचित रसीदों के साथ तुरंत जमा करें और चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद किसी भी दिन रसीदें प्रस्तुत कर अपने हथियार वापिस प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया ने भी कहा कि चुनाव के दृष्टिगत सभी लाईसैंस शुदा हथियार धारक अपने-अपने हथियार नजदीकी थानों व पंजीकृत हथियार डीलरों के पास जमा जल्द से जल्द जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बताया कि जिले में लगभग 3434 पंजीकृत लाईसेंस हथियार धारक है, जिनमें से 2380 लाईंसेस हथियार धारकों ने अपने हथियार जमा करवा दिए है। उन्होनें कहा कि शेष बचे 1054 पंजीकृत लाईसेंस हथियार धारक अपने-अपने हथियार जल्द से जल्द नजदीकी थानों में जमा करवाएं।
———————————
अम्बाला:अशोक शर्मा।
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, अम्बाला शहर के अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन कार्यालय में 27 अगस्त 2024 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अम्बाला के अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार गोयल ने बताया कि बैठक में बिजली संबंधित वे समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरांत भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधित केस न्यायालय में विचाराधीन है, जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होंगे। बिजली चोरी संबंधी शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जाएंगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि बिजली से संबंधित अपनी समस्याओं व शिकायतों का समाधान करवाएं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review