*महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ने मनाई जन्माष्टमी-पारम्परिक वेशभूषा में विद्यार्थी स्कूल पहुंचे*
August 24th, 2024 | Post by :- | 54 Views

चंडीगढ़ (मनोज शर्मा)महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन,दरिया,चंडीगढ़ ने जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया। कई छात्र श्री कृष्ण की पारम्परिक वेशभूषा में स्कूल आए, जबकि छात्राएं राधा की वेशभूषा में आईं। छात्रों ने हाथ में बांसुरी, सिर पर मुकुट तथा मोर पंख और चेहरे पर श्रृंगार करके माहौल को खुशनुमा बना दिया। राधा की वेशभूषा में सजी छात्राएं चुनरी और लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके हाथ में मटकी भी थी। कुछ छात्र सुदामा और द्वारपाल की वेशभूषा में स्कूल में आए और उन्होंने आध्यात्मिक माहौल बनाया। छात्रों ने राधा और श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य भी किया। प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने सुंदर वेशभूषा में स्कूल में प्रवेश किया, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने बताया कि भारतीय संस्कृति बहुत समृद्ध है। योगीराज श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाकर बच्चों को उनकी जड़ों से जोड़ना था।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review