Seminar and tree plantation program held at Gharsisar cemetery under the program “One tree one life” “एक पेड़ एक जिंदगी” कार्यक्रम के तहत घड़सीसर कब्रिस्तान में गोष्ठी व पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
August 23rd, 2024 | Post by :- | 91 Views

बीकानेर (रामलाल लावा )एक पेड़ मां के नाम के संयोजक जनाब मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने पांचवें चरण में युवाओं एवं शहर के गणमान्य लोगो की उपस्थिति में घड़सीसर कब्रिस्तान में पौधारोपण व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता इकरामुद्दीन लोहार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीर अमीनशाह जामसर रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद 30 के अबदुल सत्तार कोहरी ने की। विशिष्ठ अतिथि शहजाद भुट्टा ,महबूब कोहरी, लक्की खान पड़िहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष थे ।कार्यक्रम के बाद “एक पेड़ एक जिंदगी” विषयक गोष्ठी में मुख्य अतिथि अबदुल सत्तार कोहरी ने कहा कि पेड़ ही मांनव की जिंदगी है पेड़ का महत्व कल भी था आज भी है।”एक पेड़ एक जिंदगी” पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि लक्की खान पड़िहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सभी युवा मिलकर पेड़ लगाएंगे व वातावरण को शुद्ध करने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।समाज सेवी शहजाद भुट्टा व महबूब कोहरी ने कहा घर ढाणी में अलख जगा कर पेड़ लगाने में हम काम करेंगे। “एक पेड़ मां के नाम “के वरिष्ठ मेंबर मईनुदीन कोहरी ने कहा कि पेड़ लगाना है तो मां बन कर पुत्र की तरह पेड़ को पालना होगा ।पेड़ का पौराणिक काल से उपयोग होता है उन्होंने पेड़ लगाने की अपील की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस नेता सलीम भाटी ने आज के प्रसंग में पेड़ की नितांत आवश्यकता पर बल दिया व एक संदेश दिया कि पेड़ सभी धर्म जाति का जीवन यापन करते हैं। शहजाद भुट्टा आदि वक्ताओं ने विचार रखे। सयोंजक मोहम्मद शरीफ समेजा ने कहा पेड़ हमारी जान है पेड़ लगाने के बाद हम सबको अपने बच्चों की तरह पेड़ों की परवरिश करनी है ।
आज के कार्यक्रम के साक्षी महबूब शेख़, सिकन्दर कोहरी, अजहरू दीन कोहरी, इरफान समेजा, शब्बीर, सोनू कुरिया,इमरान, याकूब पावड़, कलाम समीर, छोटू शेख़ आदि थे । धन्यवाद याकुब अली समा ने देते हुए कहा पेड़ वक्त की मांग है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review