एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में गजसिंहपुर क्षेत्र में सफल रहा भारत बंद
August 22nd, 2024 | Post by :- | 38 Views

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण का वर्गीकरण किए जाने से खफा एससी, एसटी संगठनों के आह्वान पर बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ व भीम आर्मी के तत्त्वाधान में क्षेत्र में बंद सफल रहा बन्द के दौरान व्यवस्था को बनाये रखने हेतू थाना प्रभारी राकेश सांखला अपनी पूरी टीम के साथ सक्रिय रहे पुलिस के जवान कस्बे के मुख्य बाजार व चप्पे चप्पे पर व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे जिला कलेक्टर के आदेशानुसार शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित होने के कारण शिक्षण संस्थान बन्द रहे वही बाज़ार की दुकानें बंद होने के कारण सन्नाटा छाया रहा यातायात व्यवस्था सुचारू रही इस बन्द में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओ को बन्द से बाहर रखा गया डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ व भीम आर्मी के सदस्य एवं पदाधिकारी मुख्य बाजार में एकत्रित हुए जहाँ पर भारत बंद को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए धरना दिया ततपश्चात रोष मार्च निकाला गया जोकि कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए सभास्थल पर पहुंचा थाना अधिकारी राकेश सांखला के नेतृत्व में पुलिस कर्मी पैदल व गाड़ियां लेकर रोष मार्च के साथ शांति ओर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चल रहे थे आक्रोशित लोगो द्वारा नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बाज़ार में प्रतिष्ठानों को बन्द कर समर्थन देने का आग्रह किया गया संगठन के पदाधिकारियों ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की सात न्यायधीशों की पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले के प्रति विपरीत दृष्टिकोण अपनाया है जो उनके अनुसार ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में नो न्यायधीशों की पीठ द्वारा लिए गए मामले को कमजोर करता है जिसने भारत में आरक्षण की रूपरेखा स्थापित की थी सभा के बाद 2 बजे बाज़ार खुलना शुरू हो गया डॉ भीमराव अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष डॉ मेघराज आसीवाल ने सभी व्यापारियो, दुकानदारों के द्वारा भारत बंद को समर्थन देने पर सभी का आभार व्यक्त किया ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review