जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । उदयपुर में दो छात्रों के बीच मामूली झगड़े के बाद चाकूबाजी में एक छात्र की मृत्यु के मामले को लेकर आदर्श नगर जयपुर स्थित एपीसीआर कार्यालय पर साम्प्रदायिक सदभाव में विश्वास करने वाले विभिन्न राजस्थान के जन संगठनों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में घटना को निंदनीय बताते हुए मृतक छात्र देवराज के प्रति संवेदना व्यक्त की गई तथा मृतक छात्र के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए एवं ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करें। बैठक के दौरान उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हुई हिंसा एवं आगजनी घटनाओं तथा कुछ संगठनों के द्वारा मामले को साम्प्रदायिक रंग दिए जाने के मामले में सरकार से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की गई।
घटना को साम्प्रदायिक रंग देकर प्रदेश का सदभाव खराब करने वाले तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों की पहचान करने हेतु पूरे मामले की गहनता से जांच की मांग की गई। बैठक में जहां एक ओर आरोपित छात्र पर कानून सम्मत कार्यवाही की मांग की गई वहीं प्रदेश में बुलडोजर संस्कृति के तहत आरोपित के किराए के मकान को असंवैधानिक ढंग से गिराने तथा आरोपित की बजाय उसके पिता को बिना किसी कानून के गिरफ्तार करने को गलत ठहराया गया। बैठक में सरकार से यह भी मांग की गई की तोड़े गए मकान के वास्तविक मालिक को उसका मकान वापस से बनाकर दिया जाए और उपद्रव फैलाने वालों से शक्ति से निपटने एवं आरोपी छात्र के पिता श्री सलीम शेख को तत्काल रिहा करने की मांग की गई।
*बैठक में उपस्थित राजस्थान के जन संगठन:
दमन प्रतिरोध आंदोलन राजस्थान,राजस्थान मुस्लिम फोरम,फोरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड कम्म्यूनल एमिटि राजस्थान, राजस्थान नागरिक मंच,मसीह शक्ति राजस्थान एवं जन संप्रभुता संघ के जिम्मेदार प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
(सवाई सिंह) राजस्थान समग्र सेवा संघ
(शब्बीर कारपेट) अध्यक्ष राजस्थान मुस्लिम फोरम
(मो. नाजिमुद्दीन) जमाते इस्लामी हिन्द राज.
(एडवोकेट सैयद सआदत अली) अध्यक्ष एपीसीआर राजस्थान
(सुमित्रा चौपडा) सीपीआईएम
(बसंत हरियाणा) राजस्थान नागरिक मंच
(संजय माधव ) सीपीआईएम
(अनिल यादव पत्रकार) जनसंश्रुता संघ
(क्कार अहमद) प्रदेशाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी राजस्थान
(नीरज चौहान) एडवा
(टी.सी राहुल पूर्व न्यायाधीश) बोधमहासभा राजस्थान उपाध्यक्ष एफडीसीए
फादर विजय पॉल अध्यक्ष मसीह शक्ति समिति राजस्थान
(मुजम्मिल रिजवी) महासचिव एपीसीआर राजस्थान
सैयद नासिर हसन एफडीसीए
निशा सिदू एनएफआईडब्ल्यू
मंजू लता एपवा
मौसूफ अहमद एफडीसीए मेम्बर
रमन यादव भारत जोडो यात्रा
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review