अम्बाला:अशोक शर्मा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, जरूरत से ज्यादा कैश व प्रीसियस मेटल (जेवरात इत्यादि) के तहत जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा गठित टीमों द्वारा पूरी नजर रखी जाएगी ताकि चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक ले रहे थे। बैठक में उनके साथ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, नगराधीश विश्वजीत सिंह, डीईटीसी अशोक पंचाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट किया कि चुनाव में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिये जिला प्रशासन द्वारा एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी टीमें गठित कर दी गई हैं। इसके साथ-साथ चुनाव से जुड़े कार्यों के लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिये गये हैं। चुनाव कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना हमारा दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि सम्बन्धित टीमें फिल्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगी। कहीं पर भी यदि आदर्श आचार संहिता या नियमों की उल्लंघना पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा 1990 शराब की पेटियां पकडऩे का काम किया गया है और आगे भी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निरंतर में की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने बैठक में डीईटीसी एक्साइज से जिला में कितनी डिस्टलरी हैं, उनकी जानकारी हासिल करते हुए कहा कि इन डिस्टलरियों के पास विशेष नाके लगाए जाएंगे। डिस्टलरी से निकलने वाली शराब का रिकॉर्ड जांचा जाएगा। अधिकृत शराब ही यहां से जा रही है, उसके साथ-साथ तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर की शैडयूल के अनुसार 24 घंटे डयूटी लगाने बारे भी कहा। इसके साथ-साथ पुलिस भी नाकों पर तमाम गतिविधियों की गहनता से जांच करना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन को बेवजह तंग नहीं करना है। चैकिंग के दौरान सौहार्दपूर्ण व्यवहार का परिचय देते हुए अपने कार्य को करना है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को की गई सप्लाई व बिक्री की भी जांच की जाएगी।
इस मौके पर नगराधीश विश्वजीत सिंह, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review