जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । उच्चतम न्यायालय के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण प्रावधानों में बदलाव के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के 21 अगस्त को भारत बंद के आव्हान के संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रविवार को पुलिस आयुक्तालय में शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने को लेकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक की। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों से 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को भारत बंद का मुख्य आयोजक,कितने लोग एवं अन्य जानकारी के संबंध में स्पष्टता नहीं की गई लेकिन जयपुर पुलिस कमिश्नर को संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने अवगत कराया कि 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान जयपुर शहर में उनके द्वारा किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को नहीं बिगाड़ा जाएगा। उनका यह बंद शांतिप्रिय रहेगा। उनके द्वारा रामनिवास बाग में एकत्रित होकर शांतिप्रिय रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा पुलिस थाने स्तर से लेकर पुलिस उपायुक्त एवं आयुक्तालय स्तर तक 21 अगस्त भारत बंद के आह्वान के संबंध में लगातार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सदस्यों से बातचीत एवं बैठकें की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता के लिए निर्देश दिये कि बंद के दौरान सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं बंद से प्रभावित नहीं रहें। शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें,किसी भी प्रकार की भ्रामक बातें एवं अपवाह न फैले। राजकीय एवं सार्वजनिक संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो,शांति पूर्वक मार्च में असामाजिक एवं शरारती तत्वों से सावधानी बरतें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review