दो पक्षों के बीच जादू टोना को लेकर हुआ झगड़ा ,, हाथापाई में एक बजुर्ग  औरत की  हुई मौत पुलिस ने किया मामला दर्ज ।
August 17th, 2024 | Post by :- | 284 Views
दो पक्षों के बीच जादू टोना को लेकर हुआ झगड़ा ,, हाथापाई में एक बजुर्ग  औरत की  हुई मौत पुलिस ने किया मामला दर्ज ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
पुलिस को दी गई शिकायत में भूपिंदर सिंह निवासी गांव बोहडू थाना चाटीविंड ने बताया कि वह कृषि का काम करता  है ।वह 4  भाई बहन हैं ।उससे बड़ा वह और उससे छोटा सुखविंदर सिंह ,उससे छोटी कुलविंदर कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी फतियाबाद जिला तरनतारन और सबसे छोटी प्रवीन कौर पत्नी गुरसाहिब सिंह निवासी रोड़ किला उड़ीसा के।साथ शादीशुदा है ।वह सभी शादीशुदा है और उसका भाई सुखविंदर सिंह जो अपने परिवार समेत काफी समय से गांव खैरदीन के रहता है। बीते कल वह गांव बोहडु  अपने परिवार समेत आया हुआ था। कि वक्त शाम के करीब 7.45 बजे का होगा कि सुखविंदर सिंह अपने परिवार समेत अपने मोटरसाइकिल पर स्वार होकर गांव खैरदीन के जाने लगा । तब यह मनजीत कौर पत्नी गुरनाम सिंह  निवासी गांव बोहदू के घर के।आगे से गुजरने लगा तभी इसके घर के आगे गली में इसकी एक्टिवा रंग सफेद लगी हुई थी कि उसकी भाबी सुखविंदर कौर के हाथ में पकड़ा लिफाफा जिसमे खाने पीने वाले वस्तुएं थी वह लिफाफा एक्टिवा के हैंडल के साथ  अटक कर गिर पड़ा और गली के  वस्तुएं बिखर गई। तभी मनजीत कौर घर से बाहर आकर शोर मचाने लगी ।वह शोर मचाती हुई उनके घर आ गई और उनकी माता हरजीत कौर कहने लगी और उनके साथ गुत्थम गुत्था हो गई ।उनकी माता फर्श पीआर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । चाटीविंड पुलिस ने मनजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है ।
फोटो कैप्शन हरजीत कौर की फाइल फोटो ।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review