देशभक्ति का जज़्बा कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड एंबेसेडर इनाया ने की शिरकत
August 13th, 2024 | Post by :- | 55 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । जयपुर में आस्थिका एंटरटेनमेंट एवम् संगम सामाजिक विकास संस्था द्वारा आयोजित मां तुझे सलाम प्रोग्राम 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दिनांक 11 अगस्त 2024 रविवार शाम को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान,त्रिवेणी नगर गोपालपुरा बाईपास,जयपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की डायरेक्टर अपर्णा बाजपेई और ममता बेनीवाल ने बताया की इसमें काफी जानी-मानी हस्तियो, संगीतकारो ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुती पेश की संगीता शर्मा, दीपशिखा जैन,संध्या असवाल, नूतन चौहान,धर्मेंद्र छाबरा,गौरव जैन,रेखा शर्मा,दिलबर हुसैन, गुलजार हुसैन,संजय रायजादा, हिरेंद्र कुमार भट्ट,लक्ष्मण वाधवानी,संजय शर्मा,मोहम्मद सिद्धिकी आजाद,पूनम शर्मा,
सूबे सिंह,संदीप कुमार,पियूष कुमार,जितेंद्र भरद्वाज आदि संगीतकारो ने अपने स्वरों से शानदार एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश कर समा बांध दीया। कार्यक्रम में बच्चों ने भी शानदार नृत्य की प्रस्तुती दी और वीरांगनाओं का सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसेडर इनाया ख़ान ने बताया कि देशभक्ति का रंग और जज़्बा हम लोगो में जोश और जुनून पेदा करता है।आमतौर पर हम अपने देश को अपनी मातृभूमि कहते हैं। इससे यह भी साबित होता है कि हमें अपने देश से उतना ही प्यार होना चाहिए जितना अपनी माँ से। आखिरकार,हमारा देश किसी माँ से कम नहीं है। यह हमारा पालन-पोषण करता है और हमें आगे बढ़ने में मदद करता है। हर किसी में देशभक्ति का गुण होना चाहिए क्योंकि यह इसे बेहतर बनाता है। कार्यक्रम आयोजक अपर्णा जी का शानदार सफल कार्यक्रम आयोजित करने पर तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review