मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा एक माह से गुमशुदा नाबालिग बालिका को तालाब गांव अनन्तपुरा कोटा से किया दस्तयाब
August 12th, 2024 | Post by :- | 23 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा एक माह से गुमशुदा नाबालिग बालिका को अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के तालाब गांव से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 05 जुलाई को फरियादी ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के घर से पलायन कर जाने के सम्बन्ध में थाना उद्योगनगर पर रिपोर्ट पेश की। बालिका की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल नियति शर्मा के निर्देशन एवं प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट श्रीमती शिमला गुर्जर के नेतृत्व में मानव तस्करी विरोधी यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा फरियादी से सम्पर्क कर जानकारी एवं मुखबिर एक्टिव कर आसूचना संकलन किया गया। बालिका की तलाश के दौरान गठित टीम को आसूचना व तकनीकी पुलिसिंग से गुमशुदा बालिका के सुकेत थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को टीम जुल्मी, सुकेत पहुंची। जहां टीम को तलाश के दौरान मुखबिर से उक्त बालिका के तालाब गांव अनन्तपुरा में होने की विश्वसनीय सूचना मिलने पर टीम रवाना होकर तालाब गांव अनन्तपुरा, कोटा पहुंची जहां पर टीम द्वारा गुमशुदा बालिका की तलाष कर दस्तयाब किया। बालिका को नियमानुसार बाल कल्याण समिति कोटा के समक्ष पेश किया जाकर अस्थाई आश्रय हेतु बालिका गृह में भिजवाया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review