अंबाला शहर को घोषित किया जाए बाढ़ग्रस्त,शहरवासी पलायन करने को मजबूर : मलौर
August 12th, 2024 | Post by :- | 57 Views

■दुकानदारों और शहरवासियों के नुक्सान की जिम्मेवार भाजपा सरकार
■पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने ट्रैक्टर पर शहर का दौरा कर लिया हालात का जायजा
पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के बड़े बड़े दावे करती है। वास्तविकता यह है कि मामूली बर्षा होने पर ही पूरा शहर तालाब का रूप धारण कर लेता है और शहर में कर्फ़्यू जैसे हालात पैदा हो जाते है।
श्री मलौर आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहर में जल भराव का जायज़ा ले रहे थे। उन्होंने लोगो से जल निकासी की समस्या पर बातचीत की और कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर जल निकासी का स्थाई समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधायक और मेयर विकास के बड़े बड़े दावे करते है। नालों की सफाई के नाम पर भाजपा नेता व मेयर केवल फ़ोटो सेशन तक ही सीमित है जबकि धरातल पर कोई कार्यवाही नही होती।उन्होंने कहा कि शहर का कोई भी गली,मोहल्ला, बाजार और सेक्टर ऐसा नही है जहाँ जलभराव की समस्या न हो। लोगो के घरों और दुकानों में गंदा पानी भर रहा है। सीवरेज का पानी सड़को पर भरा हुआ है और लोगो का जीवन नर्क बना हुआ है। शहर में कोई भी समस्या आने पर विधायक मेयर को कोसने लगते है और मेयर व शर्मा परिवार विधायक को पानी पी पी कर कोसते है। वास्तव में ये दोनों मिले हुये है और आपसी मिलीभगत से जनता को ग़ुमराह कर रहे है। श्री मलौर ने कहा कि हर वर्ष नालो की सफाई और जल निकासी के कार्यो के नाम पर करोड़ो रुपये का बजट जारी होता है। मेयर और विधायक जनता के खून पसीने की कमाई से जारी होने वाले फड़ को दोनों हाथों से लूटने में लगे है और जनता को हर वर्ष जलभराव की समस्या पेश आती है।
पूर्व विधायक नें उपायुक्त और निगम अधिकारियों से भी मांग की है कि वे जल्द से जल्द जलनिकासी का प्रबंध करे ताकि जनता को राहत मिल सके। पूर्व विधायक ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं के अम्बाला शहर में सैक्टर 8, 9 , कपड़ा मार्केट, माडल टाउन , पुरानी अनाज मंडी, नदी मोहल्ला सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ पूर्व चेयरमैन मालक सिंह जगौली , लाभ सिंह ठरवा , टिंका कांवला, , पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्णलाल काला , काला मलौर , सुभाष फौजी , तरणदीप पूनिया सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review