यमुनानगर/अंबाला,(तरुण शर्मा)10अगस्त:पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 10 वर्ष का कार्यकाल इस बात का गवाह है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जुबान के धनी है। उन्होनें 2005 से 2014 मुख्यमंत्री रहते हुये न केवल कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे को पूरा किया था बल्कि बिजली बिलों की बकाया राशि माफ करने जैसे ऐसे कार्य भी किये थे जिनका घोषणा पत्र में कहीं कोई जिक्र तक नही था। गन्ना मिलों से किसानों की बकाया राशि भी ब्याज सहित दिलवाईं थी।
श्री मलौर ने कहा कि इस बार भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता से जो वायदे कर रहे है सरकार बनते ही उन्हें भी पूरा करेंगे। भाजपा सरकार चुनाव में स्पष्ट नजर आ रही हार से बौखलाकर हर रोज नये नये चुनावी जुमले छोड़ रही है लेकिन प्रदेश की जनता जान चुकी है कि जब 10 वर्षों में एक भी चुनावी वायदा पूरा नही किया अब कहा से पूरा करेंगे।
श्री मलौर आज विभिन्न गांवों में हरियाणा मांगे जवाब कार्यक्रम के तहत जनता से संपर्क कर रहे थे। मुख्यमंत्री प्रदेश के 1लाख 80 हजार वार्षिक आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कर रहें है। कांग्रेस के कार्यकाल में गैस सिलेंडर 410 रुपये में मिलता रहा है और अब दोबारा सत्ता में आने पर बिना किसी भेदभाव के सभी परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों कच्चे कर्मचारी सरकार से पक्के होने की उमीद लगाये बैठे थे लेकिन सरकार ने सिवाये चुनावी पैंतरेबाजी के कोई सुनवाई नही की। कांग्रेस सरकार आने पर 2013 की तर्ज पर सभी कच्चे कर्मचारियों और कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती किये कर्मचारियों को पक्का करने के साथ साथ पुरानी पेंशन योजना भी लागू की जायेगी।सभी विभागों में रिक्त पदों को नियमित भर्ती के तहत भर्ती किया जाएगा। किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। किसान आंदोलन में शहीद हुये 750 से अधिक किसानों के परिजनों को सरकारी नोकरी दी जायेगी। गरीब लोगो को 100 -100 वर्गगज के प्लाट व इन प्लाटो पर मकान बनाकर दिये जायेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के साथ साथ 25 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। वृद्ध लोगो को मासिक पेंशन 6000 रुपये प्रतिमास दी जाएगी। प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। महिलाओं के लिये राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा घोषणा पत्र समिति व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समाज के सभी वर्गों से सुझाव ले रहे है जिन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review