सोनीपत से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट
आयुष विभाग द्वारा जिले के अनेक गांवों में फ्री मेडिकल कैंपों का आयोजन किया गया। कैंप में आयुष विभाग के चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें जीवन में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति व योग को अपनाने के प्रेरित किया। इस दौरान कैंप में आए लोगों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित किए गए।
जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ बलविंदर सिंह ने बताया कि महानिदेशक आयुष हरियाणा, पंचकूला डॉ अंशज सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को गढ़ी ब्राह्मणान स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दो-दो कैंप लगाए जा रहे हैं। गांव में कैंप का शुभारंभ महर्षि धन्वन्तरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति मलिक ने उपस्थित वृद्धजनों को संबोधित करते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने व इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में आयुर्वेदिक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर उपस्थित लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का महत्व बताया। इस मौके पर एचएमओ डॉ तेजेन्द्र खोखर ने शिविर में उपस्थित बुजुर्गो को जोड़ो के दर्द के बारे में बताया तथा उनका स्वास्थ्य जाँच के अन्तर्गत आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान शिविर में आए रोगियों को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाईयाँ वितरित की गई। शिविर में 69 स्वास्थ्य साधकों ने भाग लिया, जिसमें बच्चे, बूढ़े व महिलाएं शामिल थे। योग सहायकों द्वारा योग एवं प्राणायामों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में निर्मला देवी एवं आयुष योग सहायक श्रीमती निषा, कृष्णा देवी, ज्योति, राखी सहायकों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई व आम जन-मानस को आयुष पद्धतियों द्वारा आयुष चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review