अम्बाला:अशोक शर्मा।
परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम Left नन्यौला ने कहा कि संगीत बहुत बड़ी विद्या है। बसंत गिरजा श्री सोसायटी संगीत क्षेत्र के साथ-साथ समाजहित के लिए जो कार्य कर रही है वह काफी सराहनीय है। परिवहन मंत्री शुक्रवार देर शाम अम्बाला छावनी सिया वाटिका में बसंत गिरजा श्री सोसायटी द्वारा सुरमयी शाम देशभक्ति एवं सदाबहार गीतों के नाम आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होने अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर उन्होने बसंत गिरजा श्री सोसायटी की गतिविधियों के विस्तार के लिए 7 लाख रूपये व कार्यक्रम में तबला की प्रस्तुति देने वाले रिदम रॉकर अकादमी को 1.50 लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मंडलायुक्त गीता भारती ने शिरकत की। यहां पहुंचने पर सेवानिवृत होम सैक्रेटरी डा0 एस.एस. प्रसाद व सेवानिवृत सीपीएमजी हरियाणा रंजु प्रसाद ने मुख्य अतिथि का यहंा पहुंचने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
श्री असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर उपस्थित को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगीत बहुत बडी विदा है। जो व्यक्ति संगीत क्षेत्र से जुडा होता है वह बहुत ही मधुर होता है। बसंत गिरजा श्री सोसायटी संस्कृति व संस्कारों को जिंदा रखते हुए जो कार्य कर रही है, वह काबिलेतारीफ है। उन्होने यह भी कहा कि संस्था द्वारा संगीत क्षेत्र के साथ-साथ सामजिक कार्य जैसे निशुल्क दवाईयां वितरित करना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ बारे, नशे से दूर रहने बारे, रोड से$फटी, सीनियर सिटीजन के लिए, कमजोर वर्ग के लिए, सर्दियों में कंबल वितरण करने के साथ-साथ जो अन्य कार्य किए जा रहे है उससे निसंदेह अन्य को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि आज कार्यक्रम में संगीत के क्षेत्र से जुडे कलाकारों ने जो प्रस्तुति दी है वह बेहद ही उम्मदा है। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नन्हा-मुन्ना राही व रिदम रॉकर अकादमी के 18 विद्यार्थियों द्वारा तबला की जो प्रस्तुति दी गई है उसकी भी उन्होने जमकर सराहना की।
इस मौके पर डा0 एस.एस. प्रसाद व रंजु प्रसाद ने मेरा कर्मा तु मेरा धर्मा तु, दिल दिया है जान भी देंगे व मुझे इश्क है तुझी से मेरी जान है जिंदगानी है तथा डा0 रोजी द्वारा ये कहंा आ गये हम व अन्य कलाकारों ने देशभक्ति व पुराने गीतों से सभी का समा बांधने का काम किया। मौके पर उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया।
यहां बता दें कि एस.एस. प्रसाद व रंजु प्रसाद ने अपने बुजुर्गों की याद में वर्ष 2007 में बसंत गिरजा श्री सोसायटी की स्थापना की थी। यह संस्था निरंतरता में संगीत क्षेत्र के साथ-साथ सामजिक हित के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, प्रिंसीपल नील इंद्रजीत कौर संधु, प्रशांत मुजाल, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, अम्बाला म्यूजिकल क्लब के चेयरमैन डा0 नवीन गुलाटी के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व संगीत क्षेत्र से जुडे कलाकार व अन्य मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review