गजसिंहपुर,(यश कुमार)। मंगलवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के आदेशानुसार और श्री करणपुर सीओ संजीव चौहान के निर्देशन में गजसिंहपुर थाना प्रभारी राकेश सांखला ने एएसआई रामप्रताप,एएसआई भैरा राम व दल बल सहित नगरपालिका प्रशासन को साथ लेकर वार्ड संख्या 4 में एक नशा तस्कर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया उक्त प्लाट में शनिवार को प्रेगाबलीन और टेपेंटाडोल लगभग 400 से भी ज्यादा नशीली गोलियां बरामद हुई थी नगरपालिका रिकॉर्ड में यह प्लाट किसी के नाम दर्ज नहीं था इस पर अवैध कब्जा किया हुआ था उक्त प्लाट के अवैध निर्माण को ढेर करके इसे नगरपालिका की संपति घोषित कर दिया गया है ज्ञात रहे कि बुधवार को एक 22 वर्षीय युवक की नशे के कारण मौत होने से मंडीवासियों ने नशे के खिलाफ ” एक युद्ध नशे के विरुद्ध ” अभियान शुरु किया है इसी अभियान के तहत समस्त मंडीवासियों सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों व्यवसायिक यूनीयनो ने शुक्रवार को एक रैली निकाल कर नशा बेचने वालों को समाइश करते हुए विनती करते हुए आग्रह किया था कि नशा बेचना बंद करें या अंजाम भुगतने को तैयार रहें इस बीच अगले ही दिन शनिवार को वार्ड 4 के उक्त प्लाट में नशीली गोलियां मिलने से मंडीवासियो में आक्रोश व्याप्त था हालांकि पुलिस ने गोलियां जब्त करके जांच शुरु कर दी है लेकिन नगरपालिका रिकॉर्ड में प्लाट पर अवैध कब्जा का पता चलने पर बुलडोजर चलाकर नशा माफिया को सख्त कानूनी कार्रवाई करने का संदेश दिया गया है धानका मजदूर यूनियन द्वारा नशे के विरुद्ध जनचेतना फैलाने के लिए 7 अगस्त को तीनों जिलों में धान मंडिया बंद का आह्वान किया गया है इसी के मद्देनजर श्रीकरनपुर सीओ संजीव चौहान ने मंगलवार को मंडीवासियों से एक मीटिंग की थी जिसमें बंद शांतिपूर्ण तरीके से करने पर विचार किया गया उन्होंने मंडीवासियों को आश्वस्त किया था नशा तस्करों को कतई बक्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी जिसमें नशा माफिया की संपति पर बुलडोजर चलाना भी शामिल है और नशा बेचकर अर्जित की गई संपति जब्त भी की जा सकती है श्रीगंगानगर जिले में नशा तस्करों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की यह 22 वीं कार्यवाही है पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही का समस्त मंडिवासियो ने स्वागत किया है और भविष्य में नशा रुपी अभिशाप को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात भी कही और साथ ही नशा बेचने वालो को किसी प्रकार की ढील नहीं देने की भी अपील की है मंडी में समस्त 20 वार्डो से वार्ड वाइज पार्षद सहित 4 जागरुक नागरिकों की टीम गठित करके पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय भी मंगलवार को आयोजित मीटिंग में लिया गया है थाना प्रभारी राकेश सांखला ने बताया कि पुलिस प्रशासन नशा माफिया पर नकेल कसने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा उनके द्वारा चिट्टा, नशीली गोलियां, डोडा पोस्त और अफीम आदि मादक पदार्थों के तस्करो पर पहले भी कई कार्यवाहीया की गई है अब मंडिवासी जागरुक हुए हैं तो आमजन के सहयोग से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए नशा माफिया को खत्म किया जाएगा आमजन के सहयोग के बिना कोई भी नशा का पूर्ण खात्मा मुमकिन नहीं है उन्होंने आमजन के जज्बे की सराहना करते हुए पुलिस और आमजन के तालमेल से नशा विरोधी अभियान के जल्द सकारत्मक नतीजे आने की बात कही है अब नशा माफिया की खैर नहीं है हालांकि गजसिंहपुर में बुलडोजर चलाने की पहली कार्यवाही है जो नशा बेचता मिला उसके खिलाफ भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहीयां की जाएगी ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review