नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी : संजीव चौहान
August 6th, 2024 | Post by :- | 37 Views

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत सीओ संजीव चौहान के तत्त्वाधान में क्षेत्र में फैले नशे पर लगाम लगाने हेतु पुलिस थाना परिसर में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया इस बेठक में श्रीकरणपुर डीवाईएसपी संजीव चौहान ने आमजन के साथ विचार विमर्श कर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के प्रयास जारी है सामुहिक प्रयास ही इस लडाई को आगे लेकर जाएंगे नशे की गिरफ्त तबाही लेकर आती हैं नशामुक्ति के खिलाफ प्रयास करने वालो में आमजन सहित अन्य सभी को शामिल करें लगातार प्रयास ओर कार्यवाही करेंगे तो नशे पर रोक लगाई जा सकती हैं इसके प्रति जागरूकता लाने में सभी का अहम रोल है उन्होंने कहा कि नशे का अवैध कारोबार इतना ज्यादा फैल गया है कि इसको एक-दो दिन में नहीं रोका जा सकता इसके लिए प्रत्येक नागरिक को सहयोग करना होगा वहीं सीओ चौहान ने थाना प्रभारी राकेश सांखला को पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर शाम को गश्त पर निकले और कस्बेवासियों द्वारा चिह्नित जगह पर छापेमारी करने के निर्देश भी दिए कस्बेवासियों ने कहा कि मंडी के आस-पास जगह पर इन दोनों लूटपाट की घटनाएं अधिकांश हो रही है उन पर भी रोक लगाने का प्रयास करें अगर इसके लिए पुलिस युवाओं का सहयोग लेना चाहती है तो हम इस मुहिम के साथ जुड़ने के लिए तेयार हैं उधर कस्बे में पकड़ी गई नशीली गोलियों को लेकर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई जिस पर संजीव चौहान ने कहा कि वहां पर बने हुए मकान पर मंगलवार को बुलडोजर चलेगा जिससे नशा बेचने वालों में खौफ पैदा हो सके जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व वार्ड नम्बर चार में एक कब्जे के मकान में नशीली गोलियां बरामद की गई थी जिसे लेकर उस मकान को चिन्हित कर दिया गया है इस बैठक में व्यापार मंडल, किरयाना यूनियन, मेडिकल संचालक, धानक तोला मजदूर यूनियन और एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में शामिल गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया कस्बेवासियों ने बताया कि नशे की जड़े इतनी ज्यादा फैल गई है कि हर एक से दूसरे व्यक्ति के पास नशे की गोलियां बरामद हो जाएगी अगर इनके खिलाफ कोई आवाज उठाते है तो नशेड़ी उनके और परिवार के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है धानक तौला मजदूर यूनियन के प्रधान कश्मीरी लाल ने बताया कि आम जनता चाहती है कि मंडी में नशे का कारोबार बंद हो इसके लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया उन्होंने कहा कि नशे की ओवरडोज से हुई मनीष की मौत के कारण रोष स्वरूप 7 अगस्त को गजसिंहपुर पूर्णतया बंद की घोषणा की गई है मनीष की मौत उपरांत कस्बे के लोगों में जागरुकता जरूर पैदा हुई है वार्डों में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए अगर सभी मिलकर सहयोग करेंगे तो हम आने वाली युवा पीढ़ी को खतरे से बचा सकते हैं नशे की गिरफ्त में आए युवकों से नशा छुड़वाने के लिए भी प्रयास करने का निर्णय लिया गया  इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश सांखला ने जानकारी दी कि नशे के विरुद्ध वे आमजन के साथ मिलकर तुरंत कार्यवाही अमल में लाएंगे उन्होंने पुलिस टीम को भी सतर्क कर दिया है नशे पर नकेल के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे बैठक के उपरांत पुलिस उप अधीक्षक संजीव चौहान द्वारा आमजन को नशा रोकने में पुलिस के सहयोग की शपथ भी दिलाई गई ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review