जंडियाला गहरी रोड पर गिट्टी डाली तारकोल नही , सड़क की हालत बनी दयनीय ,किनारे भी टूटे ।
August 4th, 2024 | Post by :- | 172 Views

जंडियाला गहरी रोड पर गिट्टी डाली तारकोल नही , सड़क की हालत बनी दयनीय ,किनारे भी टूटे ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु जी टी रोड से गहरी मंडी को जाने वाली वाली करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क जिस पीआर एक करोड़ से भी ज्यादा लागत आई है लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि चंद माह बीत जाने के बाद ही बारिश होने के बाद यह सड़क टूटने लगती है ।इस सड़क का को भाग जंडियाला गुरु की अनाज मंडी वाली साइड है वहां पर करीब 2 एकड़ के क्षेत्र में बना छप्पड़ है और सड़क की तरफ उसकी दीवार बनी हुई है जो जीटी दिनों भारी बारिश के चलते गिर गई और अनाज मंडी वाले छप्पड़ का पानी सड़क पीआर जमा हो गया जिसके कारण सड़क में से गड्डे बन गए और उनमें करीब 2 फीट तक पानी भर गया था जिसका खामियाजा आम लोगो को भुगतना पड़ा। राहगीर सुरिंदर सिंह ,हरदेव सिंह ,मुनीश कुमार , तरलोचन सिंह ने कहा कि पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा खराब भाग पर गिट्टी डाली को 15 दिन बीत चुके है लेकिन इस पर लुक नहीं डाली गई।इसकी मजबूती के लिए जो सड़क के किनारे इंटरलाक टाइल लगाई गई थी बारिश के कारण वह भी बह गई हैं और सड़क के किनारे गड्डे बन गए हैं ।दूसरी तरफ मंडी के छप्पड़ की सफाई के बाद ना ही अभी तक सड़क की साइड वाली दीवार का निर्माण भी शुरू नही हुआ है ।
इस मामले में पी डब्ल्यू डी के सीनियर अधिकारी ने बातचीत करते हुए बताया कि इसकी अभी तक अपरुवल नही आई है जिसके चलते काम रुका हुआ है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review