*हिंद संग्राम परिषद ने पर्यावरण पर चलाया वृक्षारोपण अभियान*
August 2nd, 2024 | Post by :- | 217 Views

चंडीगढ़ (मनोज शर्मा)पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ व “एक पेड़ शहीदों के नाम” अभियान में योगदान देने के एक ठोस प्रयास में, हिंद संग्राम परिषद ने पंचकूला में एक सराहनीय वृक्षारोपण अभियान चलाया है।

इस अवसर पर हिंद संग्राम परिषद के महासचिव व समाजसेवी हरीश शर्मा ने बताया कि संगठन ने नीम के पेड़ व पीपल पेड़ लगाने पर ध्यान केंद्रित किया है, जो अपने पारिस्थितिक लाभों के लिए प्रसिद्ध हैं। ,उन्होंने कहा कि यह अभियान हिंद संग्राम परिषद की प्रत्येक इकाई में किया जा रहा है। जो न केवल पर्यावरण बल्कि मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पर्यावरण के साथ स्वच्छ वातानुकूलित ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलती है, जिससे मानव जीवन खुशहाल रहता है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

हिंद संग्राम परिषद के प्रमुख संचालक व समाजसेवी विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस हरित पहल में सक्रिय रूप से भाग लेकर हिंद संग्राम परिषद ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। नीम के पेड़ों व पीपल वृक्षारोपण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है,क्योंकि ये पेड़ अपने औषधीय गुणों और हवा को शुद्ध करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।, इस मौक़े पर हिंद संग्राम परिषद के अन्य सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। जिसका शहरीकरण में एक हजार आठ वृक्षारोपण का लक्षय निर्धारित किया हुआ है, जिसको पुरज़ोर से चलाया जा रहा हैं ।
हिंद संग्राम परिषद से समाजसेविका व प्रमुख कार्यालय सचिव समृद्धि शर्मा ने बताया कि परिषद पिछले कई वर्षों से आर्युवैदिक वृक्षारोपण कर रही है और अन्य दूसरी इकाइयों में भी जागरुकता से पौधा रोपण करवा रही है।
हिंद संग्राम परिषद रजि के प्रमुख संस्थापक समाजसेवी पंडित आरके शर्मा ने बताया कि परिषद का प्रयास समुदाय के लिए प्रेरणा के रूप में काम करना हैं और हमारे ग्रह की सुरक्षा में एवं मानव संरक्षण व पर्यावरण के लिए अति आवश्यक व उपयोगी भी है।
इस अवसर पर शहरी इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों में पवन कुमार महाजन,पिंकी शर्मा,मीना शर्मा,रूपाली,अमित गोयल एवं चेतन ने इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review